लातेहार: झारखंड के लातेहार जिले के हेरहंज थाना की सलैया पंचायत के एक गांव में तीन साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. बच्ची की हालत बिगड़ने पर उसे लातेहार सदर अस्पताल रेफर किया गया है. वह जिंदगी और मौत से जूझ रही है. दुष्कर्म की घटना बीते 20 अप्रैल को हुई थी.
वहीं, मासूम बच्ची के पिता ने बताया कि 20 अप्रैल को उसके गोतिया में शादी थी. घर के लोग बच्ची को सुलाकर शादी में गए थे. वापस आने पर बच्ची दरवाजे के पास खून से लथपथ बेहोशी की स्थिति में मिली. उस समय लगा कि कोई बाराती या अन्य शख्स उसे अनजाने में कुचल दिया होगा जिस के वजह से रक्तस्राव हो रहा होगा. सुबह होने पर भी जब खून बहना नहीं रुका तो बच्ची को ग्रामीण चिकित्सक के पास ले गए. उसने बच्ची के साथ रेप होने की जानकारी देकर बच्ची को बाहर ले जाने की सलाह दी.
पीड़िता के पिता के अनुसार माली हालत अच्छी नहीं होने के कारण वह बच्ची को बाहर दिखाने नहीं ले गया. घटना के 10 दिन बीत जाने के बाद भी बच्ची का रक्तस्राव बंद नहीं हुआ तब बालूमाथ सीएचसी के डॉक्टरों को दिखाया. उन्होंने गंभीर स्थिति देखते हुए उसे सदर अस्पताल लातेहार रेफर कर दिया है. वहीं, घटना की सूचना मिलने पर हेरहंज थाना के सब इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार महिला पुलिस के साथ बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. पीड़ित परिवार का फर्द बयान दर्ज किया. फर्द बयान के आधार पर हेरहंज थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. सब इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार ने कहा कि अभी अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस अनुसंधान के बाद दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करेगी. इधर, बच्ची के पिता की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. जागरूक नहीं होने का कारण वह कोई भी निर्णय लेने की स्थिति में नहीं हैं. स्थानीय लोगों ने उपायुक्त अबु इमरान से पीड़ित बच्ची का समुचित इलाज कराने की मांग की है.
Average Rating