Crime In Jharkhand: कोडरमा में ACB ने रेंजर को 4500 रुपये घूस लेते रंगे हाथ दबोचा

jharkhandtimes

Ranger caught red handed by ACB in Koderma taking bribe of Rs 4500
0 0
Read Time:2 Minute, 45 Second

Koderma: कोडरमा में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीम ने गुरुवार को एक बार फिर एक भ्रष्टाचारी को रंगे हाथ दबोचा है. इस बार ACB के हत्थे चढ़े हैं प्रादेशिक वन प्रमंडल कोडरमा के वन क्षेत्र पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद. ACB की टीम रेंजर को उस समय गिरफ्तार किया जब वो 4500 रुपये रिश्वत ले रहे थे. बताया जा रहा है कि बसधरवा निवासी राजेन्द्र यादव से रेंजर ने 6000 रूपये घूस मांगे थे. जिसकी शिकायत उसने ACB से की थी. इस मामले की तहकीकात की गई तो यह मामला सच पाया गया. इसके बाद ACB की टीम ने अपने अभियान के तहत रेंजर को रंगे हाथ रिश्वत लेते धर दबोचा.

जानकारी के मुताबिक, राजेंद्र यादव निवासी बसघरवा कोडरमा ने ACB को लिखित शिकायत की थी कि उन्होंने अपनी रैयती जमीन पर लगे शीशम और गम्हार का 4 पेड़ नियमानुसार इजाजत लेकर कटवाया था. इससे 123 बोटा बना था. उसमें से 76 बोटा इजाजत लेकर उठवा लिया था. साथ ही सभी बोटों का उठाव को लेकर ट्रांजिट फी जमा कर दिया. इसी बीच हाथियों के आने के वजह से 47 बोटा उठना बाकी रह गया, जिसे दोबारा उठाने को लेकर वन विभाग (Forest Department) के ऑफिस में 18 फरवरी, 2022 को आवेदन दिए थे. वहीं, कुछ दिन बीत जाने के बाद शिकायतकर्ता जब रेंजर राजेंद्र प्रसाद से मिलकर बोटा उठाने का अनुरोध किया, तो उनके द्वारा 47 बोटा उठवाने के लिए 6000 रुपये बतौर घुस मांगी गयी. इसकी शिकायत राजेंद्र यादव ने ACB से की. शिकायत के आधार पर ACB की तरफ से इसका सत्यापन किया गया. इसके बाद ACB हजारीबाग थाना कांड संख्या 5/22 दर्ज करते हुए गुरुवार को टीम कोडरमा पहुंची.

तय प्लान के मुताबिक जैसे ही राजेंद्र यादव से रेंजर ने घूस के रूप में 4500 रुपये लिए पहले से पहुंची ACB की टीम ने रेंजर को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. इस बीच गिरफ्तार रेंजर को ACB की टीम अपने साथ हजारीबाग ले गयी.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment