Jharkhand News: झारखंड के राजधानी रांची के चर्चित अस्पताल पल्स (Hospital Pulse) में एक युवक की मौत के बाद जमकर हंगामा हुआ है। युवक के परिजनों ने सड़क हादसे में मारे गए एक युवक की मौत के बाद अस्पताल प्रबंधन पर पैसे मांगने का आरोप लगाया है। हंगामा कर रहे परिजनों के अनुसार अस्पताल प्रबंधन ने शव देने से इंकार कर दिया है। इधर हंगामें की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी ज्ञानरंजन (Gyanranjan) ने अस्पताल प्रबंधन से बात कर परिजनों को मृतक का शव दिलवाया, जिसके बाद आक्रोशित परिजन शांत हुए।
क्या है मामला
जअंकरी के लिए आपको बता दे की रांची के पिठोरिया के रहने वाले करन लोहरा (Karan Lohra) सड़क हादसे में बुरी तरह से घायल हो गए थे। करण को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। ज्यादा गरीब परिवार के करण के इलाज के दौरान मौत हो गई। इस दौरान अस्पताल प्रबंधन ने 3 लाख का बिल भी बना दिया और परिजनों को यह कह दिया कि जब तक पैसे जमा नहीं होंगे तब तक शव नहीं दिया जाएगा। जिसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया परिजनों का आरोप है कि करण की अस्पताल में जाते ही मौत हो गई थी इसके बावजूद अस्पताल प्रबंधन 3 लाख मांग रहा था।
दरअसल पल्स अस्पताल पिछले 2 दिनों से ईडी की छापेमारी के कारण चर्चा में है। यह अस्पताल आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल (IAS Pooja Singhal) के पति अभिषेक झा (Abhishek Jha) चलाते हैं। ईडी की छापेमारी के बाद मरीज से 3 लाख रुपये की मांग करने के बाद ये अस्पताल एक बार फिर चर्चा में आ गया है।
Average Rating