रांची: जहां वाहन कछुआ के चाल से चलता है,वहीं रिम्स के प्लास्टिक सर्जन डॉ सौरभ की सड़क दुर्घटना में मौत !

jharkhandtimes

RIMS plastic surgeon Dr. Saurabh died in a road accident!
0 0
Read Time:2 Minute, 42 Second

रांचीः झारखंड के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स के प्लास्टिक सर्जन डॉ सौरभ की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है. इस दुर्घटना के बाद परिजन सदमे में है. वहीं, रिम्स परिवार भी उदास है. इस घटना में सबसे हैरानी करने वाली बात यह है कि डॉ सौरव उस जगह पर हादसे का शिकार हुए, जहां वाहन कछुआ के चाल से चलता है. राजस्थान के रहने वाले डॉ सौरभ का पार्थिव शरीर शनिवार को जयपुर भेज दिया गया है.

रांची के सबसे व्यस्तम चौराहों में से एक है करम टोली चौराहा, जहां से वाहनों को गुजरने में काफी समय लगता है, इसके बावजूद स्कूल बस ने डॉ सौरभ को कुचल डाला,सौरभ करम टोली के समीप वसुंधरा पाम के बी ब्लॉक फ्लैट नंबर 307 में परिवार के साथ रहते थे। मूलरूप से राजस्थान के रहने वाले डॉ सौरभ तीन साल से रिम्स में प्लास्टिक सर्जरी डिपार्टमेंट में असिस्टेंट प्रोफेसर के तौर पर कार्यरत थे. उनकी पत्नी खुशबू शर्मा मेडिका अस्पताल में एनेस्थेटिक है. पुलिस ने बताया कि जिस बस से डॉ सौरभ की मौत हुई है, वह बस संत मेरी स्कूल की है. बस को जब्त करने की कार्रवाई की जा रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि डॉ सौरभ अपनी स्कूटी से मेन रोड की तरफ जा रहे थे. इसी समय एक स्कूल बस ने टक्कर मार दी, जिससे वे सड़क पर गिर गए. उनके सिर में गंभीर चोट लगी। इसी दौरान बस ने उन्हें कुचल भी दिया, जिससे छाती की हड्डी टूट गयी और सिर के पीछे हिस्से से खून बहने लगा. स्थानीय लोग चिल्लाते रहे. लेकिन ड्राइवर बस लेकर तेजी से फरार हो गया.

डॉ सौरभ लालपुर थाना क्षेत्र के वसुंधरा पाम अपार्टमेंट के बी ब्लॉक स्थित 307 नंबर की फ्लैट में परिवार के साथ रहते थे. उनका अंतिम संस्कार राजस्थान में होगा. रिम्स में पोस्टमार्टम के बाद उनका पार्थिव शरीर को परिजन जयपुर लेकर चले गए.

 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
60 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
20 %
Surprise
Surprise
20 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment