Ranchi: झारखंड के रांची पुलिस (Ranchi Police) ने रविवार को एक ऐसे फ्रॉड को दबोचा जिसने 3 राज्य (बिहार,यूपी और झारखंड) में अब तक 300 से ज्यादा एटीएम फ्रॉड (ATM Fraud) की वारदात को अंजाम दिया है. आरोपी की पहचान बिहार के गया जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र के रोशना गांव निवासी रंजन राजू उर्फ बूगल के रुप में हुई है.
बताया जा रहा है कि नामकुम थाना क्षेत्र से रांची पुलिस ने आरोपी को उस समय गिरफ्तार किया जब वह लोवाडीह स्थित किसी ATM में फ्राड करने की तैयारी में था. आरोपी की गिरफ्तारी के दौरान गिरोह के अन्य सदस्य मौके से फरार होने में कामयाब रहे. आरोपी के पास से पुलिस ने विभिन्न बैंकों के आधा दर्जन ATM कार्ड, महिन्द्र एसयूवी 300 (जेएच 01 डीआर 9704), कार्ड स्वाइप मशीन, 30000 नकद रुपये सहित कई अन्य सामान भी बरामद किये हैं. वहीं, आरोपी ने जाँच के दौरान बताया कि अब तक वह बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के वाराणसी, औरंगाबाद, सासाराम, पटना, जमशेदपुर, धनबाद, बोकारो, रामगढ़, गिरिडीह और राजधानी रांची के अलग-अलग जगहों में लोगों को झांसे में लेकर ठगी कर चुका है. आरोपी 2016 से साइबर फ्राड (Cyber Fraud) का काम करता है. गिरोह में लड़कियों को भी शामिल कर रखा है.
वहीं, पुलिस ने बताया कि बीते शनिवार को जानकारी मिली थी कि लोवाडीह स्थित एक्सिस बैक (Axis Bank) और एचडीएफसी बैक (HDFC Bank) के ATM के पास कुछ साईबर अपराधी महिन्द्र एक्सयूवी से घूम रहे है. जो लोगो को झांसे में लेकर उनके ATM कार्ड को बेकार एटीएम कार्ड में बदलकर कार्ड का क्लोनिंग (cloning) कर और ATM पिन लेकर उनके अकाउंट से पैसे की अवैध निकासी करते है. इसके अलावे एटीएम मशीन (ATM Machine) के कार्ड स्लाट (Card Slot) को पेचकस से लूज कर देता है. जिससे एटीएम मशीन में कार्ड डालने पर कार्ड मशीन के अंदर चला जाता है. जिसके बाद पैसे की अवैध निकासी कर ली जाती है.
वहीं, सूचना पर नामकुम थाना पुलिस लोवाडीह पहुंची तो एक संदिग्ध को देखा गया, जिसे पुलिस पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया. जबकि एक लड़की सहित अन्य सहयोगी मौके से फरार हो गया. पुलिस फरार आरोपी की पहचान में जुटी है.
Average Rating