Ranchi :भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) एक अच्छे क्रिकेटर होने के साथ-साथ एक अच्छे किसान भी बनते जा रहे हैं। रांची में किसानी करने के आलावा अब माही गो-पालन में भी सबसे आगे निकलते नजर आ रहे हैं। माही हर दिन 500 लीटर दूध सप्लाय करते है। धोनी के फार्म हाउस में इस वक्त बहुत तरह की 150 से अधिक नस्ल की गायें हैं। हर दिन इन गयो का दूध रची के बाजरो में सप्लाय होता है। कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए दूधों की अधिकतर होम डिलीवरी (home delivery) ही की जा रही है। कुछ लोग मॉर्निंग वॉक (Morninig Walk) के बीच दूध खरीदने हर दिन डेयरी ही पहुंचते हैं।
वहीं, डेयरी के मैनेजर शिवनंदन ने बताया कि हर दिन ईजा फार्म हाउस से 500 लीटर से अधिक दूध रांची के 3 डेयरी में पहुंचाया जा रहा है। जबकि कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए होम डिलिवरी ही अधिक की जा रही है। मैनेजर ने बताया की धोनी की ईजा फार्म हाउस के दूध की क्वालिटी बहुत ही अच्छी होती है। इनमे थोड़ा भी मिलावट नहीं होता है ताकि खरीदने बालो की ओर से कोई भी शिकायत न हो माही के डेयरी पर अभी तीन तरह के दूध बेचे जा रहे हैं. जिसमें होजन फ्रीजन की दूध 55 रुपए प्रति लीटर, साहिवाल नस्ल की गाय की दूध की 90 रुपए प्रति लीटर और गुजरात के गिर नस्ल की गाय का दूध 130 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। जिसमे सेहत के लिए गुजरात के स्वर्णगिर गाय की दूध बहुत ही ज्यादा लाभकारी है। और ये पूर्णतः शुद्धता से तैयार किया जाता है। इसका रंग हल्का क्रीम कलर का होता है। धोनी ने किसानी के साथ-साथ गो-पालन में भी खुद को साबित किया है।
Average Rating