Ranchi: राजधानी रांची के मेन रोड में नुपुर शर्मा के बयान को लेकर देखते ही देखते हिंसा भड़क उठी. वहीं, इस घटना पर राजनीती शुरू हो गयी है. एक ओर जहां राजधानी के पुलिस-प्रशासन रांची को शांत कराने में लगी है, वहीं अब इसको लेकर धरना-प्रदर्शन और बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. घटना के खिलाफ में रांची विधायक अपने समर्थकों के साथ मेन रोड हनुमान मंदिर के पास धरने पर बैठ गए हैं. सीपी सिंह ने कहा कि प्रशासन पूरे मामले में विफल साबित हुई है. पूर्व सूचना रहने के बाद भी प्रशासन इसे गंभीरता से नहीं लिया. सीपी सिंह की यह मांग है कि किसके इशारे पर गोली चली. इसकी जांच होनी चाहिए. हालांकि, धारा 144 लगने की वजह से पुलिस प्रशासन ने उन्हें स्थल से हटाया.
इधर झारखंंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास (Raghubar Das) ने पूर्व नियोजित करार दिया है. जमशेदपुर में मीडिया से बातचीत में रघुवर दास ने रांची में उपद्रव के सवाल पर राज्य की हेमंत सरकार को आड़े हाथ लेते हुए सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताया. उन्होंने कहा कि रांची में हिंसा पूर्व नियोजित प्रतीत हो रही है. सरकार और सरकार के तमाम आला अधिकारी रांची में बैठे हैं. उन्हें पता था कि वहां क्या होने वाला है. फिर भी इतनी बड़ी घटना घट गई जो निश्चित तौर पर यह दर्शाता है कि राज्य में अराजक स्थिति है.
Average Rating