रांची : मेदिनीनगर मेन रोड पर मांडर के मिशन चौक के पास शंकर एंड संस ज्वेलर्स नामक दुकान में बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े हथियार के बल पर नगदी समेत 65 लाख रुपये के जेवर लूट लिए तीन अपराधियों ने मात्रा 6 मिनट में इस पूरी घटना को अंजाम दिया। घटना शनिवार दिन के 02:30 की है। पूरी घटना दुकान में लगे CCTV कैमरे में केंद्र हो गई है। लूट की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची।आसपास के क्षेत्र में पुलिस की टीम ने नाकेबंदी भी की। मगर अपराधी भागने में सफल रहे, पुलिस अपराधियों की तलाश में जुट गई है.
प्रतिष्ठान के संचालक अभय कुमार सोनी ने कहा कि वह दुकान पर बैठे थे। तभी हेलमेट पहने दो अपराधी दुकान के अंदर घुसे। हेलमेट उतारने की बात सुनते ही अपराधियों ने उनपर गन तान दी और जेवरात लूटने लगे। उसे एक बैग में भरवा लिया। घटना के वक्त दुकान में दो व्यापारी भी चांदी का जेवर देने आए थे. अपराधियों ने उनका मोबाइल भी छीन लिया. गहनों को बैग में भरकर हथियार लहराते हुए दोनों अपराधी बाहर निकले और पहले से बाइक स्टार्ट कर खड़े तीसरे अपराधी के साथ भाग निकले। लूट की इस घटना के बाद इलाके में दहशत है.
सीसीटीवी(CCTV) फुटेज के अनुसार पूरी घटना को अपराधियों ने 6 मिनट में अंजाम दिया। दो बजकर 23 मिनट 32 सेंकेड पर दो अपराधी दुकान के अंदर घुसे। इसके बाद लूट की घटना को अंजाम देकर दोनों 2 बजकर 29 मिनट 16 सेंकेड पर बाइक पर सवार होकर बीजूपाड़ा की ओर भाग निकले।
मामले में ग्रामीण क्षेत्र के पुलिस अधीक्षक नौशाद अली ने कहा कि घटना का उद्भेदन करने के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। खलारी डीएसपी के नेतृत्व में गठित एसआईटी में मांडर, मैक्लुस्कीगंज समेत अन्य थानेदारों को रखा गया है, मामले में प्राथमिकी दर्ज कर एसआईटी ने जांच शुरू कर दी है।
Average Rating