Ranchi: झारखंड के राजधानी रांची के डोरंडा स्थित झारखंड सरकार के मंत्री बादल पत्रलेख (Badal Patralekh) के आवास के सामने महिला साबरा खातून से छिनतई की घटना हुई. इसके बाद भी स्नैचर पुलिस के पकड़ में नहीं आए. मंत्री आवास के समाने कड़े इंतजाम होने के बाद भी अपराधी आसानी से वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. छिनतई की घटना के बाद महिला शोर मचाती रही लेकिन कोई उसकी मदद के लिए सामने नहीं आया. बताया जा रहा कि महिला डोरंडा फिरदौस नगर ईमाम बाड़ा के पास रहने वाली साबरा खातून उम्र 60 वर्ष है. वो हर रोज की तरह आज सुबह 7 बजे मॉर्निंग वॉक (Morning Walk) पर गई थी और लौटने के दौरान ही डोरंडा के पॉश एरिया हीनू रजिस्ट्री ऑफिस के पास बाइक सवार दो लोगों ने सोने की चेन और कान की बाली छिनतई कर फरार हो गए.
महिला ने बताया सोने के चेन 80 हजार रूपय का था और कान की 1 बाली की कीमत लगभग 15 हजार का था. इस संबंध में डोरंडा थाना में FIR दर्ज कराया गया है. वहीं, पुलिस इस मामले की तहकीकात कर रही है. उन्होंने बताया कि अपराधियों को चिन्हित करने के लिए पुलिस घटनास्थल पर गई है और अपराधियों की खोज में जुट गई है.
Average Rating