Ranchi : रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट (Birsa Munda Airport) को बार-बार उड़ाने की धमकी मिल रही है लेकिन अब तक आरोपी को पुलिस नहीं पकड़ पाई है. यह लगातार चौथी बार है जब रांची एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी दी गई है. इससे पहले कल भी फोन कर धमकी दी गई थी. वहीं, रांची पुलिस ने एक संदिग्ध को गिरफ्त में लिया है लेकिन अब तक मुख्य आरोपी का कुछ नहीं पता चल सका है. आरोपी की पहचान हो चुकी है गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. रांची पुलिस और एयरपोर्ट अथॉरिटी (airport authority) दोनों परेशान हैं.
मीडिया खबर के अनुसार, जिस शख्स ने एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी दी है, वह सिरफिरा व्यक्ति है. लेकिन तकनीकी रूप से काफी जानकार है. इसलिए वह पुलिस को चकमा देने में सफल हो रहा है. जिस शख्स को हिरासत में लिया गया है वह इससे अंजान है कि उसके नाम का सिम कार्ड (SIM Card) कैसे कोई दूसरा यूज कर रहा है. फिलहाल पूछताछ जारी है. इससे पहले भी 28, 29 जुलाई और 1 अगस्त को धमकी मिल चुकी है. एयरपोर्ट अथॉरिटी के अनुसार, अब तक 4 बार उड़ाने की धमकी मिली है. दो बार मैसेज के जरिए और दो बार कॉल कर धमकी दी गई है. मैसेज में लिखा गया है कि यदि 20 लाख रुपये नहीं दिया गया तो एयरपोर्ट को बम से उड़ा देंगे.
Average Rating