रामगढ़: झारखंड के रामगढ़ जिले में भीषण गर्मी से आमलोगों का जीना मुहाल हो गया है. खास कर स्कूली बच्चों की परेशानी अधिक है. क्योंकि भीषण गर्मी के बीच भी स्कूलों का संचालन सुबह 7 से दोपहर 1 बजे के बीच हो रहा है. जबकि गर्मी का पीक ऑवर दोपहर 12 बजे रहता है.
रामगढ़ में अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक पहुंच गया है. वही मौसम विभाग के अनुसार गर्मी और बढ़ने का अनुमान है. जल्द ही स्कूलों का वक्त में बदलाव नहीं किया गया तो बच्चों की परेशानी और बढ़ेगी. इस ओर गंभीरता से शिक्षा विभाग और सरकार को विचार कर जल्द निर्णय लेना चाहिए.
झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ जिला संयुक्त सचिव कुलदीप महतो (Kuldip Mahto) ने कहा कि कड़ी धूप में बच्चों को स्कूल बुलाना सही नहीं है. इसे लेकर संघ के द्वारा पूर्व में ही स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग सचिव को पत्र लिखा गया है. विभाग को मामले पर जल्द सकारात्मक पहल करनी चाहिए. ताकि बच्चों को होने वाली मुश्किल से बचाया जा सके.
Average Rating