रामगढ़ : चेकिंग के दौरान पुलिस ने 10 लाख रुपए नगद जब्त किए हैं. स्टैटिक सर्विलांस टीम ने रामगढ़ थाना क्षेत्र के टायर मोड़ स्थित चेक नाका में जांच अभियान के समय कार की डिक्की से बैग में रखे 10 लाख रुपये नगद बरामद किए , पूरे मामले की जांच कैश रिलीजिंग कमेटी द्वारा की जा रही है.
आपको बताते चलें कि रामगढ़ जिले में उपचुनाव को लेकर एफएसडी और एसएसटी का गठन किया गया है। जो जगह जगह पर चेकिंग कर रही है. यही नहीं जिले के बॉर्डर को भी सील कर दिया गया है. सभी बॉर्डर पर आने जाने वाले सभी वाहनों की तलाशी ली जा रही है, ताकि चुनाव में किसी भी तरह की कोई बाधित ना पड़े।
इसी कड़ी में रामगढ़ थाना क्षेत्र में उपायुक्त माधवी मिश्रा और पुलिस अधीक्षक पियूष पांडे द्वारा गठित स्टैटिक सर्विलांस और फ्लाइंग स्क्वायड छापेमारी दल जांच अभियान चला रहा था. टायर मोड़ के समीप जांच के दौरान एक कार की डिक्की में बैग में रखा हुआ मिला. जिसमें दस लाख रुपए नकद रखे हुए थे, जिन्हें जब्त कर लिया गया है.
रुपए को जब्त करने के बाद रामगढ़ थाना पुलिस के जिम्मे दे दिया गया है। इसकी पूरी जांच उपचुनाव को लेकर बनी कैश रिलीजिंग कमेटी को दी गई है, जिससे यह पता चल सके कि इन रुपयों का इस्तेमाल कहां किया जाना था. इतनी बड़ी मात्रा में कैश को कहां ले जाया रहा था यह तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा।
उपचुनाव को लेकर रामगढ़ जिले में सरगर्मी काफी तेज हो गई है। राज्य स्तर से लेकर जिला स्तर के नेताओं ने मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान करने को लेकर दरवाजे से दरवाजे तक और सभा कर रहे हैं 27 फरवरी को मतदान होना है।
Average Rating