Ranchi: राज्यसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही झारखण्ड में भी चुनावी सरगर्मी बढ़ गयी है. राज्य में 2 सीटों पर हो रहे राज्यसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और झामुमो में अबतक एकमत नहीं बन पाया है. उम्मीदवारों के नाम तय नहीं हो पाए हैं. राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस जहां अपने लिए सीट मांग रही है, और झामुमो पर समर्थन का दबाव बना रही है. वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा भी अपना प्रत्याशी देने पर अड़ा है. इस बीच CM हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) कल बुधवार को दिल्ली जाएंगे. वे दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से मिलेंगे. मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस आलाकमान के बुलावा आया है.
सत्ता के गलियारे में इसको लेकर खिचड़ी पकनी शुरू हो गयी है. वर्तमान संख्या बल एवं आंकड़े के मुताबिक एक-एक सीट सत्ता एवं विपक्ष के बीच जाता दिख रहा है. मगर जिस तरह से इसको लेकर JMM और कांग्रेस के बीच तनातनी बढ़ी है, उससे यह चुनाव फिर से दिलचस्प होता दिख रहा है.
मालूम हो कि पिछले दिनों रांची में कांग्रेस इंचार्ज अविनाश पांडेय का CM सोरेन से मिलन और फिर इसके तुरंत बाद JMM नेता सुप्रियो भट्टाचार्य का बयान कि UPA दोनों सीटों पर प्रत्याशी खड़ा करेगा और पिछले बार रघुवर दास की तरह दोनों सीट पर जीत करेगी, क्योंकि BJP से थोड़ा छल-प्रपंच हमलोग भी सीख गए हैं. इसके बाद अचानक राज्य में होने वाले राज्यसभा चुनाव बहुत ही दिलचस्प मोड़ पर. जाता दिख रहा है. इधर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर राज्यसभा चुनाव में उम्मीदवार के तौर पर रेस में सबसे आगे बताए जा रहे हैं जबकि पूर्व सांसद फुरकान अंसारी का नाम भी संभावित उम्मीदवारों की लिस्ट में शामिल बताया गया है.
Average Rating