राजस्थान के शख्स ने किया ऐसा कमाल, गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रेकॉर्ड्स में दर्ज हो गया नाम…

jharkhandtimes

Rajasthan News
0 0
Read Time:3 Minute, 55 Second

OMG. चम्मच… घर-घर में मौजूद इस बर्तन के अलग-अलग साइज और डिजाइन आपने देखे होंगे। लेकिन क्या कभी ऐसी अनोखी चम्मच के बारे में सुना है, जिसे बनाने वाले का नाम गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रेकॉर्ड्स (Guinness World Records) में दर्ज हो जाए। अगर नहीं, तो आज नवरत्न प्रजापति मूर्तिकार के बारे में जान लीजिए। इन्होंने इतनी छोटी चम्मच बना डाली है, जिसके लिए उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है। इसके साइज का अंदाजा इस बात से लगा लीजिए कि साथ में रखा चावल का दाना भी इससे काफी बड़ा लगेगा।

नवरतन प्रजापति मूर्तिकार राजस्थान के जयपुर में रहते हैं। उन्होंने लकड़ी की सबसे छोटी चम्मच बनाई है। इसका साइज कुल 2 mm (0.7 इंच) है। इससे पहले ये रिकॉर्ड तेलंगाना के गौरीशंकर के नाम था, उन्होंने 4.5mm की लकड़ी की चम्मच बनाई थी।

दरअसल, नवरत्न प्रजापति ने बताया कि वह मार्बल की मूर्तियां (Marble Sculptures) बनाते हैं। ये काम वह 2006 से कर रहे हैं। वह मिट्टी, ब्रॉन्ज, फाइबर से मूर्ति आदि बनाते हैं। उनके बड़े भाई मोहन प्रजापति पहले से इस काम से जुड़े हुए थे। वहीं पर नवरत्न प्रजापति भी मार्बल से जुड़ी मूर्तियां बनाने लगे। इसी दौरान इंटरनेट पर उन्होंने चावल के दाने पर नाम लिखने वाली कारीगरी देखी. फिर उन्होंने मिनिएचर आर्ट करना शुरू किया। Miniature आर्ट में किसी भी असली (लिंविंग या नॉन लिविंग थिंग) और बड़ी चीज को बहुत छोटे रूप में लेकिन बिल्कुल असली जैसा बनाया जाता है।

हालाकिं, हैरान करने वाली बात ये भी है कि नवरत्न प्रजापति ने मिनिएचर आर्ट की अलग से कोई ट्रेनिंग नहीं ली है। उन्होंने यूट्यूब पर वीडियोज देख-देखकर ये काम सीखा। फिर देखते ही देखते नवरत्न के हाथ में सफाई आ गई और उन्होंने कई मूर्तियां और मिनिएचर आर्ट बना डाले। इनमें से कई के नाम अलग-अलग रिकॉर्ड दर्ज हैं।

हालाकिं, इस छोटी सी चम्मच से पहले नवरत्न ने पेंसिल की नोंक पर सरदार वल्लभ भाई पटेल, महात्मा गांधी, भगवान गणेश आदि की मूर्ति बनाई थी। इन सबका साइज चम्मच से थोड़ा बड़ा ही था। इसमें से सरदार वल्लभ भाई पटेल की सबसे छोटी मूर्ति नवरत्न ने तब बनाई थी जब गुजरात के केवड़िया में उनकी सबसे बड़ी प्रतिमा तैयार हुई थी।

वहीं, नवरत्न कई नेताओं की मूर्तियां भी बना चुके हैं. इसमें पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी, पीएम मोदी का भी नाम शामिल है। नवरत्न ने कहा, ‘अब में राष्ट्रपति मुर्मू की मिट्टी की मूर्ति बना रहा हूं। मैं उसे राष्ट्रपति जी को सौपूंगा, इसके लिए मैं उनसे मिलने जाऊंगा।’ उन्होंने आगे कहा कि वह भारत में मिनिएचर आर्ट का एक म्यूजियम खोलना चाहते हैं, यही उनका सपना है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment