राजस्थान में पति ने पहले उड़ाई पत्नी की गर्दन, फिर खुद लगा लिया फंदा, जाने क्या है मामला

jharkhandtimes

Crime In Rajasthan
0 0
Read Time:2 Minute, 53 Second

Crime In Rajasthan: राजस्थान में एक बार फिर से दिल दहला देने वाली मामला सामने आई है। मरुधरा के हनुमानगढ़ जिले में एक पति ने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से निर्दयतापूर्वक गर्दन उड़ा दी। उसके बाद उसने खुद भी फांसी का फंदा लगा लिया। पत्नी की हत्या कर आत्महत्या करने वाला पति मानसिक रोगी बताया जा रहा है। पुलिस ने शवों को मौके से उठवाकर उनको स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। बाद में पोस्टमार्टम करवाकर उनको परिजनों को सौंप दिया। हत्या और आत्महत्या के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है।

पुलिस के मुताबिक हत्या और आत्महत्या की यह वारदात खुंइया पुलिस थाना इलाके जोखासर गांव में गुरुवार देर रात को हुई। जोखासर गांव निवासी ओमप्रकाश ने रात को बेहरमी से अपनी पत्नी रामी देवी की कुल्हाड़ी से गर्दन काटकर हत्या कर दी। बाद में खुद भी घर में ही लगे पेड़ पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। ओमप्रकाश मानसिक रोगी बताया जा रहा है. उसका लंबे वक़्त से उपचार भी चल रहा था. वारदात की जानकारी मिलने के बाद गांव में सनसनी फैल गई।

पुलिस के अनुसार ओमप्रकाश पहले भी कई बार मानसिक रोग के चलते परिवार के लोगों से मारपीट कर चुका था. ओमप्रकाश के एक बेटा और बेटी है। उनकी शादी हो चुकी है। बेटा और बहू उससे अलग रहते हैं. दीपावली के दिन ओमप्रकाश का बेटा और बेटी उससे मिलने आए थे। वे कुछ देर रुकने के बाद वहां से चले गए. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि वारदात के समय घर में ओमप्रकाश और उसकी पत्नी रामदेवी ही मौजूद थे।

घटना की जानकारी अगले दिन पास में ही रहने वाले ओमप्रकाश के भाई को मिली। इस पर वह वहां पहुंचा और उसने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को वहां से उठवाया। बाद में स्थानीय अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर उनको परिजनों को सुपुर्द कर दिया. पुलिस ने मामले को लेकर परिजनों से पूछताछ की है. लेकिन अभी तक हत्या का कारण सामने नहीं आया है। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment