Giridih : मुखिया शब्द मन में आते ही किसी भारी-भरकम कद काठी वाले इंसान अथवा उम्रदराज व्यक्ति का ख्याल जेहन में आता है. लेकिन गिरिडीह जिले में अभी तक सबसे कम उम्र का मुखिया बन गया है. जिले के बेंगाबाद प्रखंड के जरुवाडीह पंचायत से राज सिंह मुखिया बना है. उनकी उम्र महज 21 साल 4 महीना है. वे अब तक निर्वाचित मुखिया में सबसे कम उम्र के हैं. वहीं, मुखिया निर्वाचित होने पर उनके समर्थकों ने 25 मई को पंचायत क्षेत्र के सलेया, कदमाटोल, नगरी समेत कई गांवों में विजय जुलूस निकाला. राज सिंह जरुवाडीह पंचायत के नगरी गांव निवासी हैं. उनके पिता का नाम दिलीप सिंह है.
वहीं, मुखिया बनने पर गांडेय विधानसभा से JMM विधायक डॉ. सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmad) ने उन्हें बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की. राज सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राजेंद्र पंडित को 400 से अधिक मतों से पराजित किया. इस बीच शानदार जीत होने पर राज सिंह ने मतदाताओं के प्रति आभार प्रकट किया है. उन्होंने कहा कि पंचायत क्षेत्र का सर्वांगीण विकास उनकी प्राथमिकता होगी. आम जनता को किसी भी काम के लिए सरकारी कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. पेंशन धारियों को समय पर पेंशन दिलाने की कोशिश की जाएगी. भ्रष्टाचार खत्म किया जाएगा.
Average Rating