0
0
Read Time:1 Minute, 7 Second
Ranchi :झारखंड के राजधानी रांची समेत कई जिलों में रविवार को यानि आज भी बारिश शुरू हो गई है. वहीं, वज्रपात और तेज हवा चलाने की भी संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोप का असर रविवार को भी झारखंड के कई जिलों में देखने को मिल रहा है. दोपहर बाद रांची समेत कई जिलों में बारिश शुरू हो गयी है.
मौसम विभाग (Weather Department) ने कई जिलो में 30 से 40 Km प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना जतायी है. बता दें कि शनिवार को भी रांची समेत कई जिलों में आंधी के साथ तेज बारिश हुई थी. इसके के वजह से कई जगहों पर पेड़ गिरने के साथ-साथ घरों के क्षतिग्रस्त समेत अन्य चीजों का नुकसान हुआ था. इस बीच राजधानी रांची की कई सड़कें जलमग्न हो गयी थी.
Average Rating