Weather Update In Jharkhand ,Ranchi: अगले 2 से 3 घंटे में झारखंड के कई जिलों में गर्जन के साथ हल्की या मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग (Weather Department) ने इसकी संभावना जतायी है. बारिश के बाद तापमान में गिरावट आएगी. लोगों को उमस भरी गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है. वहीं 27 मई से एक जून तक मौसम में बदलाव देखा जाएगा. हल्की बारिश के साथ तेज हवाएं चलेंगी. पिछले एक सप्ताह से रांची समेत प्रदेश के कई जिलों के मौसम में बदलाव देखा जा सकता है. इस दौरान सुबह चिलचिलाती धूप रहती है वहीं शाम होते ही हल्की या मध्यम दर्जे की बारिश होती है.
मौसम विभाग के अनुसार, 27 मई को राजधानी रांची समेत राज्य के कई जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है. वहीं, झारखंड के लगभग सभी जिलो में 31 मई और 1 जून को हल्की बारिश होने की संभावना है. राज्य में कहीं-कहीं गर्जन और तेज हवाएं चलने की भी संभावना जताई गई है. इसके बाद 8 से 9 जून को मॉनसून झारखंड में प्रवेश कर सकता है.
Average Rating