Weather Update In Jharkhand ,Ranchi: मौसम विभाग के अनुसार, शाम-रात तक मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. राजधानी रांची में दोपहर से ही मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. रांची के साथ-साथ कई जिलों में एक से 2 घंटे के अंदर बारिश और वज्रपात की संभावन है. जिसे देखते हुए मौसम विभाग में अलर्ट जारी किया है.
वहीं, मौसम विभाग ने लोगों से सुरक्षित जगहों में रहने की बात कही है. पेड़ के नीचे खड़े नहीं होने का सुझाव दिया है. बिजली के खंभों से दूर रहने की बात कही है. किसानों को खेतों में नहीं जाने और मौसम सामान्य होने का इंतजार करने की सलाह दी है. मौसम विभाग के मुताबिक, रांची, दुमका, पूर्वी सिंहभूम, लातेहार, लोहरदगा, सिमडेगा, सरायकेला-खरसावां, पश्चिम सिंहभूम, चतरा, गुमला, खूंटी, हजारीबाग जिले के कुछ भागों में असर देखने को मिलेगा. 1 से 3 घंटे में यहां के कुछ क्षेत्रों में बारिश होगी. वज्रपात होने की आशंका भी है. कुछ स्थानों पर तेज हवा भी चल सकती है.
Average Rating