Hazaribagh News: झारखंड के हजारीबाग जिले के इचाक थाना अंतर्गत रूद गांव में अवैध पत्थर खदानों पर जिला प्रशासन ने बड़ी कारवाई की है. इस मौके पर अवैध उत्खननकर्ता, परिवहन मालिकों और,भंडार करने वाले लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गयी. इस बीच भारी मात्रा में खनन सामग्री एवं विस्फोटक पदार्थ को जब्त किया है. वहीं, निरंतर छापेमारी कर कई वाहनों को जब्त किया गया. उपायुक्त नैसी सहाय (Deputy Commissioner Nassi Sahai) के आदेश पर यह कारवाई की गयी और अवैध खनन को रोकने के लिए जरूरी निर्देश दिये गये.
पुलिस ने बताया कि टिंकू साव, प्रकाश साव, सुनील कुमार साव और शंकर साव के खिलाफ खनन, विस्फोटक एवं भारतीय दंड संहिता अधिनियम के तहत इचाक थाना में FIR दर्ज करायी गई है. सभी आरोपी रूद गांव के रहने वाले हैं. वहीं, बताया जाता है कि इससे राज्य सरकार को सात करोड़ संतावन लाख बहत्तर हजार साठ रुपये के राजस्व की क्षति हुई है. इस क्षतिपूर्ति के लिए कोर्ट के माध्यम से संचालकों से वसूली की प्रकिया प्रारंभ की जाएगी. टीम सभी सामानों को जब्त कर स्थानीय ईचाक थाने को सौंप दिया. इसमें खान संचालकों टिंकू साव, प्रकाश साव, सुनिल साव और शंकर साव के विरूद्ध विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.
Average Rating