Panjab: कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के 24 घंटे बाद कांग्रेस ने आखिर पंजाब के नए CM का नाम तय कर लिया है। पंजाब कांग्रेस के उपाध्यक्ष और कृषि मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा (Sukhjinder Singh Randhawa) उर्फ सुखी रंधावा (Sukhi Randhava) अब कैप्टन अमरिंदर सिंह (Capt Amrinder Singh) की जगह पंजाब का नया CM बनना तय हो गया है. नवजोत सिंह सिद्धू के बेहद करीबी माने जाने वाले सुखी रंधावा कट्टर कांग्रेसी के परिवार से हैं. वहीं, नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब कांग्रेस में स्थापित करने में अहम भूमिका निभायी.
सूत्रों का कहना है कि पंजाब कांग्रेस में सुखजिंदर सिंह रंधावा (सुक्खी) के नाम पर सहमति बन गई है और हाईकमान को नाम भेज दिया गया है. खबर ये भी है कि रंधावा ने राज्यपाल से मिलने का वक्त मांग लिया है और आज ही शपथ ग्रहण भी हो सकता है, क्योंकि कल से श्राद्ध पक्ष शुरू हो रहा है. वहीं, पंजाब में नए CM का नाम तय करने के साथ ही दो डिप्टी CM बनाने का निर्णय भी लिया गया है. बताया जा रहा है कि अरुणा चौधरी और भारत भूषण आशु के नाम डिप्टी CM के लिए तय किए गए हैं।
आप को बता दें कि कैप्टन अमरिंदर सिंह (Capt Amrinder Singh) को इस्तीफा देने के लिए मजबूर करने की रणनीति बनाने वाले सुखजिंदर सिंह रंधावा उर्फ सुखी रंधावा के पिता संतोष सिंह दो बार पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष रहे हैं. उन्होंने पंजाब में कांग्रेस को मजबूत करने में अहम भूमिका निभायी. सुखजिंदर सिंह भी कट्टर कांग्रेसी हैं. उनकी खूबी यह है कि जन-आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते रहे हैं. बादल परिवार के विरुद्ध लगातार आक्रामक हमले करते रहे हैं. वहीं, पंजाब की राजनीति में नवजोत सिंह सिद्धू को स्थापित करने के लिए सुखी रंधावा ने कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ मोर्चा खोला था और अपनी ही सरकार के विरुद्ध अविश्वास व्यक्त किया था.
सुखी रंधावा ने 40 विधायकों के हस्ताक्षर वाली चिट्ठी कांग्रेस आलाकमान सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को भेजी थी और विधायक दल का बैठक बुलाने की मांग की थी. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने सरकारी आवास पर विधायकों और मंत्रियों की बैठक बुलायी. इसमें महज 28 विधायक और मंत्री पहुंचे. इसके बाद ही कैप्टन ने इस्तीफा देने का आखरी फैसला किया. उधर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के घर भी बैठक चल रही है, जिसमें अंबिका सोनी भी मौजूद हैं. माना जा रहा है कि ये बैठक समाप्त होने के बाद पंजाब के नए CM का ऐलान कर दिया जाएगा.
Average Rating