Suicide In Andra Pradesh: PUBG गेम से फिर एक मृत्यु. आंध्रप्रदेश के मछलीपट्टनम में PUBG का गेम हारने के बाद 16 वर्ष के लड़के ने सुसाइड कर लिया. घर के दूसरे लड़कों ने उसका मजाक उड़ाया था, जिसे वह बर्दाश्त नहीं कर सका और खुद को कमरे में बंद कर पंखे से लटक कर जान दे दी. बीते 3 वर्षों में PUBG की वजह से 7 मौतें हो चुकी हैं. ध्यान देने वाली बात यह है कि मरने वाले सभी युवकों की उम्र 22 वर्ष से कम है.
पुलिस ने बताया कि घटना 11 जून की है. लड़का अपने पापा के साथ गर्मी की छुट्टी मनाने रिलेटिव के यहां आया था. यहां घर के दूसरे लड़कों के साथ PUBG गेम खेल रहा था. हारने के बाद परेशान हो गया. रात में उसने सुसाइड करने का कदम उठा लिया.
वहीं, हारने के बाद रात में खाना खाते वक्त भी गुमसुम था. पुलिस केअनुसार, बच्चों के बीच वह खुद को जीतते हुए ही देखना चाहता था. हार बर्दाश्त नहीं हुई. बच्चे की मौत के बाद पिता सुधबुध खो बैठे हैं. वह अकेले ही अपने बेटे को संभालते थे. पत्नी से अलग हो चुके हैं.
जानकारी के लिए आपको बता दे की, बच्चों के बीच PUBG एक जानलेवा गेम बनता जा रहा है. PUBG गेम से जुड़ा एक दिल दहलाने वाला मामला कुछ दिन पहले UP के लखनऊ में भी देखने मिला था, जहां मां के रोकने पर 16 साल के बच्चे ने अपने पिता की रिवॉलवर से मां को गोली मार दी थी.
Average Rating