लखनऊ में PUBG गेम के आदी 16 साल के एक लड़के ने मां साधना सिंह (40) की गोली मारकर हत्या कर दी. उसके लाश केसाथ दो दिन और तीन रात तक घर में रहा. वहीं, पुलिस ने बताया कि लड़के को PUBG खेलने की लत थी और मां ऑनलाइन गेम से उसको रोकती थी. इसी गुस्से में नाबालिग ने अपने पिता की लाइसेंसी पिस्तौल से मां को गोली मार दी. पिता सेना के जवान हैं और पश्चिम बंगाल में तैनात हैं.
दरवाजा खोलकर बार-बार चेक करता रहा
लखनऊ पुलिस ने बताया कि पूछताछ में लड़के ने बताया कि गोली लगने से लहूलुहान मां कई घंटों तक जिंदा थी और मैं बार-बार दरवाजा खोलकर चेक करने जा रहा था कि मां मरी कि नहीं. सुबह जाकर चेक किया फिर भी मम्मी जिंदा थी. कई घंटों के बाद उनकी मौत हुई. पुलिस के अनुसार, अगर सही वक्त पर जानकारी मिलती, तो महिला की जान बच सकती थी. वहीं, लड़के ने बताया कि शनिवार को मम्मी ने मुझे 8 से 9 बजे तक खूब पीटा था. फिर वह जाकर सो गईं. इसके बाद मैंने अलमारी से पापा की पिस्टल निकाली और सोते समय मां को गोली मार दी.”
लड़के ने कहा कि घर में मेरी गलती नहीं होती थी, फिर भी आरोप मुझ पर ही आता था. एक बार 10000 रुपए मिल गए, इसके बाद घर छोड़कर चला गया था. छोटी-छोटी बात पर डांटती थी. बाहर खेलने जाने पर भी नाराज होती थी. बार-बार रोका-टोकी करती थी. रात को-शाम को टोकती ही रहती थी. मां कहती थी कि तुझे जहर दे देंगे, काटकर फेक देंगे. वहीं, घटना के वक्त लड़के की 9 साल की बहन भी घर पर थी, लेकिन लड़के ने उसे धमकाकर दूसरे कमरे में बंद कर दिया था और शव से निकलने वाली दुर्गंध को छिपाने के लिए रूम फ्रेशनर का भी इस्तेमाल किया. वहीं, गर्मी के कारण जब दुर्गंध रुकने का नाम नहीं ले रही थी और लड़का डर गया कि पड़ोसी घर में न आ जाएं, तो उसने मंगलवार को पश्चिम बंगाल में तैनात सेना के जवान पिता को घटना की जानकारी दी.
Average Rating