दुमका. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शिकारीपाड़ा नगर इकाई द्वारा जिला संयोजक झंटू पाल की उपस्तिथि में बैठक किया गया । बैठक में कई विषयों पर चर्चा किया गया. इस दौरान जिला संयोजक ने 25 से 27 दिसंबर होने वाले प्रांत अधिवेशन, हजारीबाग में कार्यकर्ताओं को भाग लेने के लिए कहा और बताया की वर्ष की रूप रेख अधिवेशन से तय होता है अधिवेशन में जाने से कई तरह के जानकारी उपलब्ध होगा कि अपने क्षेत्र में किस तरह से कार्य करना है ऐसे कार्यक्रम में जाने से कार्यकर्ता का आत्मबल भी बढ़ता है.
इसके बाद 12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस पर पर भी चर्चा किया गया जो विद्यार्थी परिषद के प्रमुख कार्यकर्म है और इकाइयों में युवा दिवस का कार्यकर्म होना बहुत जरूरी है , साथ ही जनवरी के अंत जिला में होने वाले स्ममेलन पर भी बात की गई , जिसमें जिला संयोजक के द्वारा दुमका में शिकारीपाड़ा इकाई से 200 से अधिक छात्र किस प्रकार भाग लेंगे इस पर भी चर्चा किया गया। बैठक समाप्त होने के बाद इंटर और डिग्री कॉलेज के प्रचार्य से मुलाकात कर विद्यार्थी परिषद के वार्षिक डायरी कर कॉलेज की गतिविधियों की जानकारी ली और छात्रों की समस्याओं को जल्द से जल्द निदान करने को कहा मौके पर नगर मंत्री सूरज कुमार , सह मंत्री धीरज कुमार , प्रीतम कुमार , विशेष आमंत्रित सदस्य शिवम भगत, और कुणाल कुमार उपस्तिथि थे.
Average Rating