Jharkhand News: युवकों ने रांची के डोरंडा कॉलेज में कर रहा था अड्डाबाजी, प्रोफेसर ने किया मना तो कर दी पिटाई

jharkhandtimes

Professor assaulted in Ranchi
0 0
Read Time:2 Minute, 26 Second

Ranchi: झारखंड के राजधानी रांची के डोरंडा थाना क्षेत्र के डोरंडा कॉलेज के प्रोफेसर डॉक्टर मतीयूर रहमान के साथ कुछ युवकों ने मारपीट की. जिसमें उन्हें काफी चोट आई है. प्रोफेसर के साथ मारपीट कॉलेज परिसर में ही की गई है. इस संबंध में डोरंडा थाना में लिखित आवेदन दिया गया है. पुलिस आरोपी युवकों की तलाश में जुट गई. वहीं, पुलिस आरोपी युवकों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है.

प्रोफेसर द्वारा डोरंडा थाना में दिए आवेदन के अनुसार, दानिश और साहिल सहित 4 अन्य लड़कों के द्वारा अक्सर कॉलेज परिसर में आकर अड्डाबाजी की जाती थी. आज भी 6 की संख्या में आए लड़के कॉलेज परिसर में घूम रहे थे. इतने में प्रोफेसर की नजर उन पर पड़ी और उन्हें बुलाया और पूछा कि बिना ड्रेस कोड पहने तुम कॉलेज के परिसर में क्या कर रहे हो इतना सुनते ही युवकों ने प्रोफेसर पर हमला कर दिया.कॉलेज के अन्य कर्मचारियों और प्रोफेसर के पहुंचने से पहले वे लोग मारपीट कर वहां से भाग गए.

कॉलेज के कर्मियों और छात्रों ने इसकी जकनकारी तुरंत डोरंडा थाना को दी. जिसमें कॉलेज कर्मियों ने दो की शिनाख्त डोरंडा निवासी दानिश और साहिल के रूप में की है. बताया जा रहा है कि अक्सर इन लड़कों के द्वारा डोरंडा कॉलेज में आकर अड्डाबाजी की जाती है. मना करने पर कर्मियों से ही उलझ जाते हैं. इस बात की जानकारी पुलिस को दे दी गई है. पुलिस लिखित आवेदन लेकर युवकों की तलाश में जुट गई है. साथ ही साथ छात्रों ने उन युवकों पर यह भी आरोप लगाया है कि अक्सर इन लोगों के द्वारा छात्राओं से भी गलत व्यवहार किया जाता था.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment