Ranchi: झारखंड के राजधानी रांची के RIMS से एक कैदी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार हजारीबाग जिले के पेलावल थाना की पुलिस बशीर नाम के एक अपराधी को पेट दर्द के इलाज के लिए बुधवार को RIMS लेकर आयी थी. इसी बीच अपराधी सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को चकमा देकर भागने में सफल रहा. फरार अपराधी की खोज में पुलिस संभावित ठिकाने पर छापेमारी कर रही है. हालांकि खबर लिखे जाने तक अपराधी का कोई पता नहीं चल पाया है.
बशीर के फरार होने के बाद रांची और हजारीबाग पुलिस दोनों ही उसकी तलाश कर रही है. RIMS में लगे CCTV फुटेज को भी खंगाला जा रहा है कि आखिर बशीर किस समय भागा और उसमें लापरवाही किसकी थी. बशीर की गिरफ्तारी के लिए हजारीबाग के पेलावल क्षेत्र में भी कई जगह छापेमारी की गई है, हालांकि वह वहां नहीं मिला. बता दें कि हजारीबाग के पेलावल थाने की टीम ने 307 के एक मामले में बड़ी मुश्किल से हजारीबाग के शातिर अपराधी वसीर को गिरफ्तार किया था.
Average Rating