Chaibasa: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिला के गोइलकेरा प्रखंड स्थित प्रतिष्ठित तारा पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल (Principal) नरेंद्र दत्ता पर 7 नाबालिग छात्राओं के साथ छेड़छाड़ शारीरिक शोषण का आरोप लगा है. पीड़ित छात्राओं ने प्रिंसिपल के खिलाफ गलत हरकत करने का आरोप लगाते हुए गोइलकेरा थाना में FIR दर्ज कराया है.
वहीं, इस मामले में शनिवार को चाईबासा कोर्ट में पीड़ित छात्राओं का 164 के तहत बयान दर्ज किया गया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि पहले थाना ने FIR करने से इनकार कर दिया था, लेकिन SP को मामले की जानकारी देने के बाद शुक्रवार देर रात प्रिंसिपल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.
इस बीच सभी पीड़ित छात्राओं ने कहा है कि तारा पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल नरेंद्र दत्ता पिछले करीब एक महीने से हॉस्टल में रहनेवाली छात्राओं के साथ गलत हरकत कर रहे थे. प्रिंसिंपल रोज एक छात्रा को बुला कर अश्लील वीडियो दिखाते थे और कपड़े उतार कर शरीर से छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें करते थे. एक्स्ट्रा क्लास और ट्यूशन के बहाने प्रिंसिपल बच्चियों को घर नहीं जाने देते थे. यहां तक कि प्रिंसिपल ने बच्चियों के परिवार वालों को गर्मी की छुट्टी में भी उन्हें घर ले जाने नहीं दिया था. एक छात्रा के परिवार वाले जब उसे घर ले गये, तो छात्रा ने प्रिंसिपल की हरकतों की जानकारी दी. परिजनों ने जब प्राचार्य से पूछताछ की, तो मामला खुलता गया और कुल मिलाकर सात नाबालिग छात्राओं ने सामने आकर कहा कि उनके साथ प्राचार्य ऐसी ही हरकत करते हैं.
इसके बाद कुछ परिवार वाले FIR दर्ज कराने पहुंचे, लेकिन गोइलकेरा थाना की पुलिस ने FIR दर्ज नहीं किया. इसके बाद इसकी जानकारी स्थानीय पीएलवी सदस्य ने जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव राजीव कुमार सिंह को दी गयी. SP तक मामला पहुंचने के बाद देर रात प्रिंसिपल के खिलाफ FIR दर्ज कराया गया. FIR की कापी विधिक सेवा के सचिव को दी गयी. इसके बाद शनिवार को पीड़ित नाबालिग छात्राओं का चाईबासा कोर्ट (Chaibasa Court) में 164 के तहत बयान दर्ज कराया गया.
Average Rating