उत्तर प्रदेश में प्रिंसिपल ने महिला टीचर को पीटा, जाने क्या है मामला

jharkhandtimes

UP News
0 0
Read Time:2 Minute, 18 Second

UP News: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी से एक मामला सामने आया है. यहां प्राथमिक विद्यालय के प्रिंसिपल ने अपने स्कूल की टीचर की जूतों से पिटाई कर दी. प्रिंसिपल ने टीचर के सिर पर 5 जूते मारे. टीचर का कसूर यह था कि स्कूल आने में वह 10 मिनट लेट हो गई थी. इस बात पर गुस्साए प्रिंसिपल ने पहले टीचर को गालियां दीं, फिर उसको पीटना शुरू कर दिया.

हालाकिं, इस मामले में बेसिक शिक्षा अधिकारी लक्ष्मीकांत पांडे ने प्रिंसिपल अजीत कुमार (Principal Ajit Kumar) को निलंबित कर दिया है. वहीं खीरी के इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार मिश्रा ने कहा कि प्रिंसिपल और टीचर दोनों को थाने लाया गया है. अभी किसी ने कोई तहरीर नहीं दी है. अगर कोई शिकायत आती है तो केस दर्ज किया जाएगा.

जानकारी के लिए आपको बता दे की, टीचर स्कूल आने में 10 मिनट लेट हो गई थी. प्रिंसिपल अजीत कुमार पहले शिक्षामित्र सीमा देवी को गालियां दीं, जब वो इसका विरोध करती हैं तो अजीत सीमा को जूतों से मारने लगते हैं. पास में खड़े दूसरे टीचर उनको रोकते हैं, लेकिन उसके बाद भी वो नहीं रुकते. शिक्षामित्र सीमा देवी भी बचाव में उन पर हमला कर देती हैं. शिक्षिका और प्रिंसिपल के बीच चल रही इस मारपीट को वहां खड़े बच्चे भी देख रहे थे.

वहीं, मामले में सीमा देवी ने बताया कि उनके घर में शुक्रवार सुबह से ही लाइट नहीं आ रही थी. इस वजह से उनको घर से निकलने में देरी हो गई. जब वह स्कूल पहुंची तो अटेंडेंस रजिस्टर में एबसेंट लगी हुई थी. जब मैंने प्रिंसिपल से एबसेंट हटाने के लिए कहा तो वो मुझे मारने लगे.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment