Gangs of Wasseypur: वासेपुर के गैंगस्टर प्रिंस खान (Prince Khan) पर अब धनबाद पुलिस (Dhanbad Police) चारों ओर से लगाम लगाना शुरू कर दी है. पुलिस ने प्रिंस खान के 5 गुर्गों को गिरफ्तार कर लिया है. इन पर नन्हे खान की हत्या के बाद तालिबानी अंदाज में वीडियो वायरल कर धनबाद के व्यापारियों को धमकाने का आरोप है. हालांकि प्रिंस खान अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. धनबाद एसपी संजीव कुमार ने कहा कि जो भी अपराधी हैं, आज नहीं तो कल पुलिस के हत्थे जरूर चढ़ेंगे. उन्होंने बताया कि प्रिंस के गुर्गे महज 2 से 5 हजार रुपये लेकर कत्ल करते हैं.
इस संबंध में SSP संजीव कुमार ने मंगलवार को मीडिया कांफ्रेंस कर गिरफ्तार आरोपितों के नाम मोहम्मद अयान उर्फ नानू, समीम रजा अंसारी उर्फ छोटू, राशिद जावेद उर्फ संजू, अल्ताफ रजा और मोहम्मद साजिद अंसारी उर्फ बाबू बताए हैं. पुलिस ने इनके पास से एक देसी कट्टा, एक पिस्टल, तीन गोली, पांच मोबाइल और घटना में प्रयुक्त एक पल्सर बाइक जब्त की है. वहीं, SSP ने बताया कि यह सभी अपराधी प्रिंस खान के कहने पर काम करते हैं. तीनों घटना को अंजाम देने के लिए इन्हें मात्र 2 से 5 हजार रुपये तक ही दिए गए थे. हालांकि इन्होंने घटना को अंजाम देने से पहले यह कहा था कि पुलिस अभी बहुत सख्त है, वह पकड़े जा सकते हैं. इस पर प्रिंस खान ने उन्हें कहा कि कुछ हुआ तो वह देख लेगा. इसके बाद इन लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया.
पुलिस ने बताया कि डब्लू अंसारी को गोली मारने में मुख्य भूमिका निभाने वाले मोहम्मद अयान उर्फ नानू और समीम रजा अंसारी उर्फ छोटू प्रिंस खान से सीधे आदेश लेता था. इसके बाद यह लोग बाकी शूटरों का इंतजाम करते थे. सारा इंतजाम हो जाने के बाद ही यह लोग वारदात को अंजाम देते थे. मटकुरिया स्थित मॉडर्न टायर दुकान में गोली चलाने, कपड़ा व्यवसायी मोहम्मद सलीम के घर के बाहर गोली चलाने व पांडरपाला के डब्लू अंसारी के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने प्रिंस खान के सभी 5 गुर्गों को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया है. वहीं पुलिस अभी वासेपुर के 2 और अपराधियों की तलाश कर रही है, जो इन तीनों घटनाओं में शामिल थे. पुलिस ने इनके पास से जो पांचों मोबाइल बरामद किए हैं, इसमें आपस में इनकी एक दूसरे से की गई बातचीत का रिकॉर्ड भी है. इसके अलावा यह लोग लगातार प्रिंस खान के संपर्क में भी थे. मोबाइल से ही इसका भी खुलासा हुआ है.
Average Rating