Dhanbad: झारखंड के गिरिडीह में जेलर प्रमोद कुमार पर हुई फायरिंग मामले का तार वासेपुर के गैंगस्टर प्रिंस खान (Princ Khan) और उसके गुर्गे से जुड़ गई है. गिरिडीह पुलिस (Giridih Police) की एक टीम धनबाद जेल पहुंचकर जेल प्रशासन से प्रिंस खान और उसके गुर्गे की जानकारी हासिल की है. मीडिया खबर के मुताबिक प्रिंस खान और उनके गुर्गों से जेल में मिलने वाले लोगों की जानकारी ली गई है. पुलिस प्रिंस खान के शूटर डिक्की अंसारी उर्फ मुर्तजा की जांच कर रही है.
गिरिडीह पुलिस को शक है कि जेलर प्रमोद कुमार पर हमला करवाने के लिए प्रिंस खान को किसी ने सुपारी दी थी. जांच भी इसी दिशा में आगे बढ़ाई जा रही है. गौरतलब हो कि 20 को दोपहर डेढ़ बजे गिरिडीह- धनबाद पथ पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के डांडीडीह के समीप बाइक सवार दो हमलावरों ने जेल अधीक्षक की सरकारी गाड़ी पर तीन गोलियां चलाई थी. दरअसल 27 जून को वासेपुर के प्रिंस खान के नाम से प्रभारी जेलर को फोन कर अमन साहू को जेल में मोबाइल चलाने छूट व अन्य सुविधाएं देने की हिदायत दी थी. छूट नहीं देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई थी. जेल प्रशासन बिना दबाव में आए अमन पर सख्ती जारी रखी.
Average Rating