6G की तैयारी शुरू, 5G से 100 गुना ज्यादा होगी स्पीड, खत्म हो जाएंगे स्मार्टफोन्स

jharkhandtimes

PM Modi
0 0
Read Time:2 Minute, 23 Second

नई दिल्ली: भारत में 5G नेटवर्क धारे-धीरे सभी जगहों पर लॉन्च किया जा रहा है। रिपोर्ट्स की माने तो 2023 के अंत तक 5जी पूरे देश में लागू कर दिया जाएगा। लेकिन बता दें कि इसी बीच भारत 6जी की भी तैयारी शुरु कर चुका है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बुधवार को भारत 6G विजन डॉक्यूमेंट्स पेश किए हैं। वे इंटरनेशनल टेलीकम्युनिकेशन यूनियन एरिया ऑफिस और इनोवेशन सेंटर का उद्घाटन के लिए पहुंचे थे। उन्होंने 6G विजन डॉक्यूमेंट्स के साथ 6G रिसर्च एंड डेवलपमेंट टेस्ट बेड भी लॉन्च किया है।

आपको बता दें की 6G टेस्ट बेड की मदद से इंडस्ट्री, एकेडमिक इंस्टीट्यूट्स और दूसरे प्लेटफॉर्म्स आने वाली टेक्नोलॉजी यानी विकसित हो रही टेक्नोलॉजी को टेस्ट कर सकेंगे. 6G टेस्ट बेड देश को इनोवेशन इनेबल करने में मदद करेगा। 5G के मुकाबले 6G की स्पीड निश्चित तौर पर बढ़ेगी. माना जा रहा है इसकी स्पीड 5जी के मुकाबले 100 गुणा अधिक होगी। ये नेक्स्ट जनरेशन कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी होगी. फास्ट इंटरनेट के साथ बेहतर कनेक्टिविटी भी मिलेगी।

वहीं, नोकिया के CEO और प्रेसिडेंट पी लेंडमार्क (P landmark) ने पिछले साल कहा था कि 6G आने पर स्मार्टफोन्स कॉमन यूजर इंटरफेस नहीं होंगे, बल्कि हम किसी और रूप में फोन्स को यूज कर रहे होंगे. माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स (Bill Gates) ने भी ऐसे ही कुछ कयास लगाए हैं। उनका मानना है कि हम इलेक्ट्रॉनिक टैटूज के रूप में फोन यूज करेंगे. इस तरह की कई टेक्नोलॉजी पर काम भी चल रहा है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment