मुंबई: बॉलीवुड से बुरी खबर सामने आई है। फिल्ममेकर प्रदीप सरकार का निधन (Filmmaker Pradeep Sarkar passed away) हो गया है। 68 साल की उम्र में प्रदीप सरकार ने अंतिम सांस ली। खबरों के अनुसार, वे डायलिसि पर थे। उनका पोटेशियम लेवल बहुत तेजी से गिरा, जिसके बाद प्रदीप सरकार को देर रात अस्पताल ले जाया गया. मगर डॉक्टर उन्हें बचा नहीं पाए। उनकी मौत के साथ फिल्म इंडस्ट्री ने एक टैलेंटेड फिल्ममेकर खो दिया।
दरअसल, एक्ट्रेस नीतू चंद्रा ने डायरेक्टर के निधन की खबर को कंफर्म किया है। उन्होंने ट्वीट कर ये दुखद खबर बताई. एक्ट्रेस ने लिखा- ‘हमारे प्यारे डायरेक्टर दादा अब नहीं रहे. मैंने अपना करियर उनके साथ शुरू किया था. उनका टैलेंट गजब का था। उनकी फिल्में लार्जर देन लाइफ होती थीं। उन्हें बहुत याद किया जाएगा.
Very sad to know about our dearest director @pradeepsrkar dada. I started my career with him. He had an aesthetic talent to make his films look larger than life. From #Parineeta#lagachunrimeindaag to a no. Of movies. Dada, you will be be missed. #RestInPeace 🙏😔 @SrBachchan pic.twitter.com/TDxUOP2quG
— Nitu Chandra Srivastava (@nituchandra) March 24, 2023
आपको बता दें की प्रदीप सरकार डायरेक्टर होने के साथ राइटर भी थे। विनोद चोपड़ा प्रोडक्शंस से उन्होंने अपना करियर शुरू किया था। 17 सालों तक मेनस्ट्रीम एडवरटाइजिंग में बतौर क्रिएटिव डायरेक्टर-आर्ट काम करने के बाद उनकी डायरेक्टोरियल जर्नी शुरू हुई. वे एड फिल्ममेकर बने. कमर्शियल्स के अलावा उन्होंने कई हिट म्यूजिक वीडियोज भी डायरेक्ट किए।
वैसे तो उन्होंने कई सुपरहिट और कमाल की फिल्में बनाई थीं। मगर सैफ अली खान और विद्या बालन स्टारर परिणीता सबसे ज्यादा पसंद की गई। बतौर फिल्म डायरेक्टर परिणीता उनकी पहली मूवी थी. ये फिल्म आज भी मूवी लवर्स की फेवरेट है। इस मूवी ने विद्या बालन को स्टार बनाया. परिणीता फिल्म को नेशनल अवॉर्ड मिला था. इसने 5 फिल्मफेयर अवॉर्ड भी अपने नाम किए थे ,प्रदीप सरकार के डायरेक्शन में बनी आखिरी हिंदी फिल्म हेलीकॉप्टर ईला थी। इसमें काजोल ने लीड रोल प्ले किया था।
वहीं, प्रदीप सरकार ने दर्शकों को शानदार सिनेमा दिखाया। उन्होंने कई हिट फिल्में बनाई थीं. इनमें परिणीता, एकलव्य-द रॉयल गार्ड, लफंगे परिंदे, लागा चुनरी में दाग, मर्दानी, हेलीकॉप्टर ईला जैसी मूवीज शामिल रहीं. उनके डायरेक्शन में कई वेब सीरीज भी बनी थीं. जैसे फोरबिडन लव, अरेंज्ड मैरिज, कोल्ड लस्सी और चिकन मसाला. प्रदीप सरकार के डायरेक्शन में बनी आखिरी सीरीज दुरंगा थी।
Average Rating