VIDEO: प्रभु ने बुलाया तो स्कूटी समेत सीधे पहुंच गई गर्भगृह, ‘पापा की परी’

jharkhandtimes

Funny Video
0 0
Read Time:2 Minute, 42 Second

OMG. सोशल मीडिया पर इन दिनों लड़कियों की ड्राइविंग और राइडिंग के एक से एक वीडियोज़ वायरल होते रहते हैं। एक ऐसा ही वीडियो फिर वायरल हो रहा है जहां स्कूटी सवार लड़की ने स्कूटी में गजब का झटका दिया।

ट्विटर @JaikyYadav16 पर शेयर वीडियो में, ‘पापा की परी’ का एक और नया रूप देखने को मिला। मंदिर के बाहर एक लड़की स्कूट पर सवार दिखी और वो उसे स्टार्ट करने की कोशिश कर रही थी। तभी दुपहिया ने ऐसा एक्सीलेटर लिया कि बंदी सीधे भगवान के चरणों में पहुंच गई। वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जिसे 1 लाख से ज्यादा व्यूज़ मिला है।

दरअसल, वायरल वीडियो किसी मंदिर के बाहर का है जहां के दरवाज़े पर एक स्कूटी सवार लड़की उसे स्टार्ट करने की कोशिश करते दिखती है, मगर शायद उसके दुपहिया में कुछ प्रॉब्लम आ जाती है जिसके चलते वो स्टार्ट नहीं होती। लेकिन जैसे ही स्कूटी स्टार्ट हुई एक्सीलेटर ने ऐसा झटका दिखाया कि वो बेचारी सीधे भगवान के चरणों में पहुंच गई। लेकिन हंसी तो तब आई जब वो स्कूटी समेत मंदिर के गर्भगृह में पहुंच गई। दीदी की ऐसी एंट्री देखकर लोग ठहाके लगाने को मजबूर हो गए।

वहीं, इस वीडियो को पापा की परी के एक और टैलेंट के रूप में खूब देखा और पसंद किया जा रहा है। जहाँ स्कूटी एक्सलेटर ज्यादा बढ़ा तो बेकाबू होकर स्कूटी लड़की को लेकर मंदिर की चौखट से टकराते हुए सीधे भगवान के दरबार में गिर पड़ीं। लड़की का गिरने का दास भी ऐसा था जैसे झुककर भगवान को धन्यवाद कह रही हो, या फिर मंदिर से जाते सयम अचानक उसे कोई मन्नत याद आ गई जिसके लिए वो झटपट वापस आ गई। मजेदार वीडियो पर एक यूज़र ने लिखा- अब मंदिर में बैठे भगवान जी वी सेफ नहीं रहे जबसे पापा की परी ने संभाल संभला है।

 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment