राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में तैनात, 400 होमगार्ड आर्थिक तंगी से परेशान!

jharkhandtimes

Posted in the largest government hospital of the state, 400 home guards
0 0
Read Time:2 Minute, 16 Second

रांची : राजधानी में रांची के रिम्स में अंततः कोई नई बात नहीं है. इस बार प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स की सुरक्षा संभाल रहे 400 होमगार्ड के जवानों से जुड़ी हैं. इनको पिछले 3 महीने से वेतन नहीं मिला है. वेतन नहीं मिलने की वजह से रिम्स हॉस्पिटल में तैनात सुरक्षाकर्मी सरकार से वेतन की मांग कर रहे हैं.

सोमवार को भी होमगार्ड के जवानों ने अपने वेतन की मांग की है. वहीं उन्होंने सरकार से आग्रह किया है कि उन्हें जल्द से जल्द वेतन आवंटित किया जाए ताकि वह अपने परिवार का खर्च वहन कर सके. इस बाबत होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन के महासचिव राजीव कुमार तिवारी ने बताया कि पिछले तीन महीने से वेतन नहीं दिया गया है. जबकि होमगार्ड के जवान ने रिम्स के विभिन्न वार्ड, डॉक्टर्स हाउसिंग कॉलोनी, हॉस्टल और रिम्स परिसर के विभिन्न जगहों पर सुरक्षा में तैनात रहते हैं. इसके अलावा वो हॉस्पिटल में आने वाले मरीजों को मदद पहुंचाते हैं.

होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन के महासचिव राजीव कुमार तिवारी ने बताया कि सैलरी नहीं मिलने के कारण सभी होमगार्ड जवान उधार लेकर अपना घर और परिवार चला रहे हैं. क्रिसमस के मौके पर राज्य सरकार दूसरे कर्मचारियों को एडवांस में पेमेंट कर रही है. तो फिर होमगार्ड के जवानों को क्यों नजरंदाज किया जा रहा है. होमगार्ड के जवान तीन शिफ्ट में काम कर रहे हैं, 24 घंटे पूरे हॉस्पिटल के सुरक्षा में जुटे रहते हैं. इसके बावजूद सरकार होमगार्ड के जवानों के वेतनों को लेकर गंभीर नहीं है.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment