Patna :बिहार के समस्तीपुर में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक माता-पिता से उसके जवान बेटे का लाश के बदले पोस्टमार्टम कर्मी ने 50 हजार रूपए की मांग रख दी. जब गरीब माता-पिता पैसा नहीं दे पाए तो पोस्टमार्टम कर्मी ने बेटे का लाश नहीं दिया. ऐसे में माता-पिता जवान बेटे को आखिरी बार देखने के लिए गांव-गांव भिक मांगना शुरू दिया. बेटे के शव प्राप्त करने के लिए उनका वीडियो तेजी से वायरल होने लगा. वीडियो वायरल होने पर समस्तीपुर के DM ने पूरे मामले की सिविल सर्जन को जांच का निर्देश दिया. आनन- फानन में सिविल सर्जन डॉ एसके चौधरी ने पूरे मामले की जांच कर पूरे मामले को निराधार बताया.
जानकारी के अनुसार, 6 जून को समस्तीपुर के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र में पुलिस को एक अज्ञात लाश मिला था. उसकी पहचान नहीं होने की स्थिति में पुलिस पोस्टमार्टम (Postmortem) कराने के बाद उसे 72 घंटे के लिए पोस्टमार्टम हाउस (Postmortem House) में ही सुरक्षित रख दिया गया था. एक दिन बाद लाश की पहचान ताजपुर थाना इलाके के कस्बे आहार वार्ड 2 के महेश ठाकुर के बेटा संजीव ठाकुर के रूप में की गई. लाश को खोजते हुए उसके परिवार वालों ने पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे. जहां पोस्टमार्टमकर्मी ने परिवार वालों को पहले लाश दिखाया फिर उसकी पहचान होने पर लाश देने के बदले 50000 रुपए की मांग किया. रुपए नहीं देने पर पोस्टमार्टमकर्मी ने मां बाप को वहां से भगा दिया.
पुत्र का लाश प्राप्त करने के लिए उनके पास 50000 रुपया नहीं थे. इससे परेशान उसके माता- पिता भीख मांगकर पैसा जमा करने लगे. वायरल वीडियो में इसे देखा जा सकता है. उनका भीख मांगते वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल होते ही जिला प्रशासन सक्रिय हो गया और पूरे मामले की तहकीकात कर पूरे घटना का खंडन किया है.
Average Rating