Jharkhand IAS Pooja Singhal: पूजा सिंघल के पति बन सकते है सरकारी गवाह!: सांसद निशिकांत दुबे

jharkhandtimes

Pooja Singhal's husband can become a government witness!: MP Nishikant Dubey
0 0
Read Time:2 Minute, 51 Second

Jharkhand IAS Pooja Singhal: झारखंड पिछले कुछ दिनों से देश-दुनिया में चर्चा में है. इसकी बड़ी वहज यह है कि यहां केंद्रीय सतर्कता एजेंसी, प्रवर्तन निदेशालय (ED) का भ्रष्टाचार के खिलाफ जोरों से स्वच्छता अभियान चल रहा है. वहीं, पूजा सिंघल प्रकरण की जांच कर रही ED कि टीम ने अब तक इस करोड़ो के घोटाले दो बड़ी गिरफ्तारियां की है. पहली बड़ी गिरफ्तारी पूजा सिंघल की तो दूसरी उनके सीए सुमन सिंह की. लेकिन मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी के रडार पर आए पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा अभी भी केवल पूछताछ का ही सामना कर रहे हैं, उनकी गिरफ्तारी नहीं की गई है. ऐसे में चर्चाओं का बाजार गर्म है कि पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा सरकारी गवाह बन सकते हैं.

इस बीच सांसद निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey) ED की कार्रवाई के पहले दिन से ही ट्विटर (Twitter) पर लगातार ED की कार्रवाई से संबंधित जानकारियां शेयर कर रहे हैं. ऐसे में अब सांसद निशिकांत दुबे ने ही अपने ट्विटर हैंडल से यह सवाल किया है कि क्या पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा सरकारी गवाह बनना चाहते हैं. जिसके बाद इस मामले को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है.

अभिषेक झा विवादों में आए पल्स अस्पताल (Pulse Hospital) के MD हैं, ध्यान देने वाली बात यह है कि पूजा सिंघल ने जिन घोटालों को अंजाम दिया है उसमें अभिषेक झा भी बराबर के भागीदार रहा है. CA सुमन सिंह की गिरफ्तारी के बाद सबसे पहले अभिषेक झा को ही समन देकर ED की टीम ने पूछताछ के लिए ED ऑफिस बुलाया था. अब तक पूरे एक सप्ताह तक अभिषेक झा से ED की टीम पूछताछ कर चुकी है. वह हर दिन सुबह ED ऑफिस पहुंचते हैं और फिर शाम में घर लौट जाते हैं. जबकि पूजा सिंघल को पूछताछ के दूसरे दिन ही गिरफ्तार कर लिया गया था. ऐसे में यह कयास लगाए जा रहे हैं कि अभिषेक झा सरकारी गवाह बन सकते हैं.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment