Jharkhand News: मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार झारखंड की निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल (IAS officer Pooja Singhal) को 8 महीने बाद जमानत मिल गई है. सुप्रीम कोर्ट से उन्हें एक महीने की अंतरिम जमानत दी गई है. पूजा सिंघल ने बेटी की बीमारी के ग्राउंड पर सुप्रीम कोर्ट में जमानत की अर्जी दी थी.
दरअसल, न्यायमूर्ति संजय किशन कौल और अभय ओठा की पीठ ने मेडिकल ग्राउंड पर पूजा सिंघल को जमानत दी है. कोर्ट ने पूजा सिंघल को रांची के लिए मना किया है. उन्हें दिल्ली-NCR में ही रहने के निर्देश दिए हैं.
जानकारी के लिए आपको बता दें की 8 मई को ईडी ने पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा से पूछताछ की थी. 10 मई को पूजा सिंघल को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया था. 11 मई को ईडी ने पूजा सिंघल को गिरफ्तार कर लिया था.
हालाकिं, कोर्ट में ED ने सुमन सिंह को रिमांड पर लेने से पहले जानकारी दी थी कि मनरेगा घोटाले के दौरान जब पूजा सिंघल कई जिलों में DC थीं, तब उनके और उनके पति के खाते में वेतन से अधिक 1.43 करोड़ रुपए थे. पूजा ने 3.96 लाख 2015 में सुमन सिंह के अकाउंट में ट्रांसफर किए.
पूजा सिंघल पर आरोप है कि चतरा, खूंटी और पलामू डीसी रहते हुए उनकी सैलरी से अधिक 1.43 करोड़ की राशि मिली है।खूंटी में मनरेगा का घोटाला फरवरी 2009 से जुलाई 2010 के बीच हुआ था. ईडी ने कुल 25 ठिकानों पर छापेमारी की थी, सीए सुमन सिंह (CA Suman Singh) के आवास से ईडी को 19.31 करोड़ रुपए नगद बरामद हुए थे. 2016 में 6.39 लाख रुपए संतोष क्रशर मेटल वर्क्स के खाते में ट्रांसफर किए गए. संतोश क्रशर मेटल वर्क में सुमन सिंह और उसके पिता पार्टनर हैं. वहीं 2017 में 6.22 लाख रुपए राधे श्याम एक्सप्लोसिव प्राइवेट लिमिटेड के खाते में ट्रांसफर किए। तीनों खाते सुमन कुमार सिंह से संबंधित हैं.
पूजा सिंघल की लगभग 82.77 करोड़ रुपए की संपत्ति प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अटैच कर ली है. इसमें पल्स सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल, एक डायग्नोस्टिक सेंटर (Pulse Super Specialty Hospital) और 2 प्लॉट शामिल हैं.
वहीं, उत्तराखंड की रहने वाली पूजा सिंघल 21 साल की उम्र में IAS बन गई थीं. 21 साल की पूजा सबसे कम उम्र में IAS कैडर में प्रवेश करने के लिए पूजा सिंघल का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया था. पूजा साल 2000 बैच की भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) की अधिकारी हैं.
Average Rating