झारखंड IAS पूजा सिंघल ED Raids: BJP ने सीएम के बयान को बताया शर्मनाक और CBI जांच की मांग की

jharkhandtimes

Politics over ED's action in Jharkhand, BJP calls CM's statement shameful
0 0
Read Time:2 Minute, 23 Second

Ranchi : झारखंड अवैध खनन मामले में ED की टीम लगातार छापेमारी पर राजनीति शुरू हो गई है. प्रदेश भाजपा ने खान सचिव पूजा सिंघल के ठिकानों पर ED के छापों को केंद्र सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति का उदाहरण बताया है. प्रदेश अध्यक्ष और सांसद दीपक प्रकाश ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस (press conference) कर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बयान पर पलटवार किया है. दीपक प्रकाश ने कहा कि यह कार्रवाई भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए है लेकिन, इस पर जिस तरह से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बयान सामने आए हैं वह झारखंड को शर्मसार करने वाली है.

प्रदेश अध्यक्ष और सांसद दीपक प्रकाश ने इस पूरे मामले की CBI जांच की मांग की. कहा कि चूंकि राज्य में खनिज संसाधनों की लूट हर ओर मची है. इसमें प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर राजनेता, पुलिस, स्थानीय प्रशासन की भी मिलीभगत है. जिलों के डीएमओ (खनन पदाधिकारी) भी बड़ी भूमिका इसमें अदा कर रहे हैं. ऐसे में CM हेमंत को चाहिए कि पूरे मामले की जांच CBI से कराने की अनुशंसा करें. साथ ही अगर CM में नैतिकता है तो साढ़े तीन करोड़ जनता की भावनाओं का सम्मान करते हुए इस्तीफा भी दें.

बता दें कि शुक्रवार यानी 7 मई को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने झारखंड में कई जगहों पर छापेमारी की. इस छापेमारी में ED ने करोड़ों रुपए बरामद किए. सीएम हेमंत ने इसे लेकर BJP पर हमला बोला था. CM ने कहा कि यह BJP की गीदड़ भभकी है. उन्होंने कहा कि 20 साल तक सत्ता में रहने के बाद भी BJP कुछ नहीं कर सकी तो बौखलाहट में यह काम किया जा रहा है. CM के इस बयान के बाद भाजपा ने भी पलटवार किया.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment