Uttar Pradesh: यूपी की राजनीति में बयानबाजी तेज है.‘अब्बाजान’ पर छिड़े राजनीतिक घमासान के बाद अब ‘चाचाजान’ पर बवाल मच गया है. भारतीय किसान यूनियन (BKU) के राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Awaisi) को भारतीय जनता पार्टी (BJP) का चाचाजान बताया है. राकेश टिकैत ने अपने बयान में ओवैसी-बीजेपी को एक टीम करार दिया है. अगर ओवैसी भाजपा को गाली भी देंगे तो उन पर कोई केस दर्ज नहीं होगा. ‘अब यूपी में ओवैसी आ गए हैं, जो BJP वालों के ‘चच्चा जान’हैं. ओवैसी यूपी में BJP को जिताकर ले जाएंगे. इन्हें कोई दिक्कत नहीं है.
वहीं, AIMIM के प्रवक्ता असीम वकार ने इस राजनीतिक घमासान पर कहा कि राकेश टिकैत कितने सेक्युलर हैं, ये हमारे लोगों से बेहतर कोई नहीं जानता है. ये 2017, 2019 के चुनाव में BJP के लिए काम कर रहे थे. आज ये मंच से खड़े होकर नारे लगवा रहे हैं, लेकिन जब मुजफ्फरनगर में दंगा हुआ तब ये कहां थे? AIMIM प्रवक्ता ने कहा कि 2022 में तय हो जाएगा कि राकेश टिकट BJP की पिच पर BJP के बल्ले और गेंद से खेल रहे हैं. मुझे तो यह भी शक है कि ये 2022 के चुनाव में अपने कैंडिडेट अलग से न उतार देंगे और लोगों से कहेंगे कि हम BJP का मुकाबला कर रहे हैं और वोटों का ध्रुवीकरण करके BJP को जिताने का काम करेंगे.
वहीं, राकेश टिकैत बागपत के टटीरी गांव गांव मे किसानों को संबोधित कर रहे थे. यहां उन्होंने भाजपा और ओवैसी की चर्चा करते हुए उन्होंने केंद्र सरकार पर बिजली की दर और MSP को लेकर भी हमला बोला. राकेश टिकैत ने कहा, देश में सबसे महंगी बिजली UP में है. उपज का समर्थन मूल्य किसानों को नहीं मिल रहा है.
Average Rating