Jharkhand News: झारखंड में सियासी तूफान, राजभवन की सुरक्षा बढ़ायी गयी, सीएम आवास में गहमागहमी

jharkhandtimes

Political storm in Jharkhand, security of Raj Bhavan increased
0 0
Read Time:4 Minute, 0 Second

Ranchi: झारखंड में इस समय सियासी हलचल मची है. दरअसल झारखंड मीनिंग लीज मामले (Meaning Lease Case) में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) को लेकर चुनाव आयोग ने राज्यपाल रमेश बैस (Ramesh Bais) को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. राज्यपाल रमेश बैस रांची पहुंच गए हैं. थोड़ी देर में निर्वाचन आयोग की रिपोर्ट में क्या है, उसका खुलासा हो सकता है. वहीं, इस रिपोर्ट के सौंपे जाने के बाद झारखंड के सियासी गलियारे में हलचल तेज हो गयी है.

मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार को CM आवास के बाहर भी गहमागहमी बढ़ गयी है. सीएम आवास में अधिकारियों और JMM नेताओं का पहुंचना शुरू हो गया है. वहीं CM आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. रांची एसएसपी खुद सीएम आवास पहुंच गए हैं. इधर, झारखंड के CM हेमंत सोरेन के भविष्य पर आयी निर्वाचन आयोग की रिपोर्ट खुलने से पहले सत्ताधारी दलों ने आगे की रणनीति पर चर्चा शुरू कर दी है. कांग्रेस ने अपने सभी विधायकों को रांची बुलाया है. वहीं, 4 बजे सीएम हेमंत सोरेन प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे

जेएमएम नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि सरकार नहीं गिरेगी. उन्होंने कहा कि मामला पूरी तरह से फर्जी है. पूरे मामले में शाम 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस किया जाएगा. उन्होंने सांसद निशिकांत दुबे पर भी सवाल उठाए. साथ ही कहा कि कानूनी कदम भी उठाए जाएंगे.

CM सोरेन के खिलाफ होनी चाहिए कार्रवाई: पूर्व CM रघुवर दास

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास (Raghuvar Das) ने कहा है कि देखिए, राज्यपाल क्या कार्रवाई करते हैं. सिर्फ हेमंत सोरेन की सदस्यता ही नहीं जानी चाहिए, बल्कि उन्हें चुनाव लड़ने के अयोग्य भी घोषित किया जाना चाहिए. चूंकि यह मामला भ्रष्टाचार है, इसलिए उनके खिलाफ पीसी एक्ट (PC Act) के तहत कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने अपने पद का गलत इस्तेमाल किया.

इधर, JMM नेता स्टीफन मरांडी पहुंचे मुख्यमंत्री आवास कहा अभी तक निर्वाचन आयोग के फैसले की कोई अधिकृत जानकारी नहीं. अगर जो खबरें आ रही है वह सही है, तब भी रहेगी महागठबंधन की सरकार. एक सवाल के जवाब में कहा गुरुजी भी हो सकते हैं CM.

वहीं कांग्रेस विधायक अनूप सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि अभी इस पर बात करना सही नहीं होगा, लेकिन उन्हें पूरा भरोसा है कि सरकार स्थिर रहेगी और हेमंत सोरेन CM बने रहेंगे.

आप को बता दें कि झारखंड में चुनाव आयोग (Election Commission) की रिपोर्ट को लेकर बीजेपी कार्यालय (BJP Office) में भी गहमागहमी तेज हो गयी है. BJP के तमाम नेता पार्टी ऑफिस में पहुंच रहे हैं और झारखंड के पूरे राजनीतिक हलचल पर नजर बनाए हुये हैं. बताया जा रहा है कि बीजेपी नेता हेमंत सोरेन को लेकर राज्यपाल के फैसले के इंतजार में है.

 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment