Ranchi: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) की विधानसभा सदस्यता रहेगी या जाएगी, ये कल यानी शुक्रवार को पता चलेगा. राजभवन सूत्रों के हवाले से जो जानकारी मिल रही है, उसके अनुसार चुनाव आयोग (Election Commission) की रिपोर्ट पर राजभवन कल नोटिफिकेशन जारी करेगा. फिलहाल गवर्नर रमेश बैस इस मसले पर कानूनविदों से राय ले रहे हैं. कानूनविदों से रायशुमारी के बाद गवर्नर कल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर अपने फैसले की जानकारी दे सकते हैं.
सूत्रों के अनुसार, इस रिपोर्ट के आधार पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की विधानसभा सदस्यता जा सकती है. रिपोर्ट के फैसले का ऐलान राजभवन को करना है. सबकी नजरें राज्यपाल रमेश बैस (Governor Ramesh Bais) पर टिकी हुई हैं. रमेश बैस आज ही दिल्ली से रांची लौटे हैं. और फिलहाल इस रिपोर्ट का अध्ययन कर रहे हैं. बता दें कि खदान लीज के मामले में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पिछले कुछ माह से चर्चा में हैं. बीजेपी ने इस मामले को ऑफिस ऑफ प्रॉफिट से जोड़ते हुए राज्यपाल से शिकायत की थी. इसी शिकायत के आलोक में राज्यपाल ने चुनाव आयोग से राय मांगी.
Average Rating