Bokaro: झारखंड के बोकारो जिले के सिटी थाना के दरोगा पवन कुमार की सेक्टर-12 से बाइक की चोरी हो गई थी. सेक्टर-12 थाने की पुलिस और सिटी थाने की पुलिस के द्वारा गठित टीम ने जब आज अपराधियों की तलाश में चास थाना क्षेत्र के गायघाट में दबिश दी तो चोरी की बाइक के साथ 3 लोगों को धर दबोचा गया. दबोचे गए अपराधियों को जब पकड़ कर लाया जा रहा था तो इसी बीच अपराधियों ने चाकू और लाठी-डंडों से पुलिस पदाधिकारियों पर हमला कर दिया. इस हमले में सब इंस्पेक्टर का कान कट गया है. हाथ में गंभीर चोट आई है. 2 सब इंस्पेक्टर को पीटा गया है. इनकी पीठ और पैर पर चोट के निशान हैं.
हमले में घायल पुलिस अधिकारियों को इलाज के लिए बोकारो जनरल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना के बाद घटना स्थल पर पहुंची अतिरिक्त पुलिस टीम पर भी हमला किया गया. ग्रामीणों ने पत्थरबाजी की. नकारी मिलने के बाद सिटी DSP सहित अन्य थानों की पुलिस और अधिकारी पहुंचे. घटना के बारे में जानकारी ली. वहीं अपराधी नदी में कूदकर भागने में सफल हो गए. इस मामले में तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है.
घायल दरोगा पवन कुमार के मुताबिक पदाधिकारी और जवान मिलाकर गायघाट पहुंचे हुए थे. इसी दौरान जब अपराधियों को पकड़ा गया तो स्थानीय लोगों ने अपराधियों का साथ देते हुए पुलिस पर हमला किया. इसी दौरान मौके का फायदा उठाते हुए अपराधियों ने चाकू से वार करते हुए लाठी डंडों से पिटाई कर दी. वहीं, सिटी डीएसपी कुलदीप कुमार ने बताया कि पवन कुमार की बाइक सेक्टर 12 थाना क्षेत्र से चोरी हुई थी. सिटी थाना और सेक्टर 12 थाना की टीम चास थाना क्षेत्र के गायघाट पहुंची थी. इसी दौरान एक बाइक पर तीन अपराधी देखे गए. बाइक भी पहचान में आ गई थी. तीनों को जब पुलिस पदाधिकारियों ने पकड़ने का प्रयास किया तो तीनों पकड़ में आ गए और वे लोग अपने स्थानीय भाषा में हल्ला करने लगे. इसी बीच लोगों ने भी पुलिस टीम का विरोध किया. इसी का फायदा उठाते हुए एक अपराधी ने चाकू से पवन कुमार पर हमला कर दिया. इसको देखते हुए अपराधियों और ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया.
Average Rating