नया नक्सली संगठन बनाकर घटनाओं को अंजाम दे रहे थे अपराधी, 4 उग्रवादी हथियार के साथ अरेस्ट 

jharkhandtimes

Jharkhand Naxal News
0 0
Read Time:3 Minute, 37 Second

Jharkhand News: लातेहार जिले के चंदवा थाना क्षेत्र के माल्हन गांव से जेपीसी उग्रवादी (JPC Extremists) का सरगना अनुज कुमार यादव समेत 4 उग्रवादियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से पुलिस ने 2 लोडेड देसी कट्टा, 3 जिंदा गोली व 2 मोबाइल बरामद किया है। गिरफ्तार नक्सली इससे पहले भी वारदात को अंजाम दे चुके हैं, पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी।

दरअसल, लातेहार के पुलिस अधीक्षक अजनी अंजन ने बताया कि चंदवा थाना क्षेत्र के केंदुआ टाइ स्थित बेचिंग प्लाट में 16 जनवरी की रात पतरातू से सोननगर तक बन रही रेलवे की थर्ड लाइन में जेपीसी उग्रवादियों के द्वारा आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया था। उस मामले में जेपीसी के सरगना अनुज कुमार यादव उर्फ गुड्डू यादव, राम सुंदर यादव उर्फ भुटन यादव (दोनों पुरुषोत्तमपुर पार्की), कन्हाई मिस्त्री व बेलास कुमार (दोनों फरार, पांकी, पलामू) शामिल हैं।

उन्होंने आगे बताया कि गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से पुलिस ने 2 लोडेड देसी कट्टा, 3 जिंदा गोली व 2 मोबाइल बरामद किया है. उन्होंने बताया कि चंदवा थाना क्षेत्र में जेपीसी के उग्रवादियों के द्वारा कोयला व्यवसायी, ठेकेदारों व ईंट भट्ठा संचालकों से लगातार लेवी की मांग की जा रही थी। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि जेपीसी के उग्रवादी चंदवा थाना क्षेत्र के माल्हन गांव के समीप किसी घटना को अंजाम देने के लिए एकत्रित हुए है। इसी सूचना कि सत्यापन कर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष मिश्रा के नेतृत्व में एक टीम गठित कर इस स्थान पर छापामारी की गयी. इसमें पुलिस ने 4 उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया।

वहीं, एसपी अंजनी अंजन ने कहा कि गिरफ्तार उग्रवादियों ने इससे पहले भी थर्ड रेलवे लाइन में 4 बार आपराधिक घटना को अंजाम दे चुके है, इसमें सभी उग्रवादियों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। एसपी ने बताया कि अलग-अलग संगठन बनाकर लेवी वसूली का कार्य किया जा रहा है, जिस पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. छापामारी अभियान में चंदवा थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता, हेरहंज थाना प्रभारी शुभम कुमार, पुअनि जमीन अंसारी, नारायण यादव, सुनील टूटी, विश्वजीत तिवारी, रूपलालू प्रसाद, कैलाश मंडल, मिथिलेश कुमार व नीट-20211 हेर हे धामा के जवान शामिल थे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment