Ranchi Violence: रांची में जुमे की नमाज को लेकर पुलिस रही सतर्क, शहर में सब कुछ रहा सामान्य

jharkhandtimes

Police remained alert about Friday prayers in Ranchi
0 0
Read Time:2 Minute, 12 Second

Ranchi: झारखंड में शांतिपूर्वक नमाज अदा किया गया. कही से कोई अप्रिय घटना की सूचना नही है. वहीं, राजधानी रांची में कड़ी सुरक्षा के बीच नमाज अदा की गई. इसके बाद नमाजी शांतिपूर्वक लौट गये. मस्जिदों और प्रमुख स्थानों पर पुलिस तैनात रही. पुलिस अधिकारी पुलिस बल के साथ मस्जिद और उससे जुड़े क्षेत्रों में पैदल भ्रमण कर हालात का जायजा लेते रहे. पुलिस के अधिकारी पूरी सतर्कता बरतते रहे. जुमे की नमाज खत्म हो जाने के बाद भी अफसर सक्रिय दिखे. बीते शुक्रवार की नमाज के बाद हुए बवाल के मद्देनजर पुलिस स्तर से जुमे की नमाज के बीच कानून व्यवस्था कायम बनाए रखने के सख्त निर्देश दिए थे. किसी भी तरह की गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ पूरी सख्ती से निपटा जाए. करीब एक दर्जन ड्रोन कैमरे को लगाया गया थी.

संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन कैमरे से विशेष निगरानी की जा रही थी. वही कंट्रोल रुम से पूरे शहर की निगरानी की जा रही थी. DIG और SSP मॉनिटरिग कर रहे थे. इतना ही नहीं सोशल मीडिया (Social Media) पर भी नजर रखी जा रही है. ताकि असामाजिक तत्व इंटरनेट मीडिया के माध्यम से माहौल खराब न कर पाएं. करीब 75 धार्मिक स्थलों के आस- पास भी बैरिकेडिंग की गई है. जुमे की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट रहा. अलग-अलग इलाकों में ड्रोन से भी निगरानी की गई. मस्जिदों और आसपास के इलाकों में ड्रोन उड़ते दिखे. जिससे किसी तरह की संदिग्ध गतिविधि को पकड़कर कार्रवाई की जा सके.

Happy
Happy
50 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
50 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment