गया में Police ने कार से 68 लाख रूपए किये बरामद, झारखंड के 2 युवक गिरफ्तार

jharkhandtimes

Police recovered Rs 68 lakh from car in Gaya
0 0
Read Time:3 Minute, 16 Second

Gaya: बिहार के गया में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस द्वारा चलाए जा रहे स्पेशल ड्राइव के बीच एक कार की तलाशी ली गई. इस बीच कार से 68 लाख से ज्यादा रुपए की बरामदगी हुई है. पुलिस ने घटना स्थल से झारखंड के रहने वाले 2 युवकों को हिरासत में लिया है. पूछताछ के दौरान दोनों युवकों ने कै रुपए श के संबंध में कुछ भी स्पष्ट नहीं बताया. फिलहाल दोनों से पूछताछ जारी है.

गया शहर के रामपुर थाना अंतर्गत बिहार पुलिस द्वारा सोमवार की देर रात में स्पेशल ड्राइव चलाया जा रहा था. इसी बीच रामपुर थाना क्षेत्र के गेवाल बीघा के समीप एक कार को रोका गया. तलाशी के बीच कार से दो बैग मिले, जिसमें एक बैग में 50 लाख और दूसरे बैग में 18 लाख से ज्यादा नकदी रखे थे. कुल 68 लाख 25 हजार 9 सौ रुपए बरामद किए गए. इतने बड़े पैमाने पर नकदी को झारखंड के रामगढ़ ले जाया जा रहा था. वहीं, कार से रुपए मिलने के बाद पुलिस ने पैसे के साथ दोनों को हिरासत में ले लिया. हिरासत में लिए गए रवि कुमार सिंह, पिता वीरेंद्र सिंह, बीआर कॉलोनी रांची रोड पोस्ट मरार जिला रामगढ़ और दूसरा व्यक्ति राहुल कुमार सिंह खुसरो थाना बेरमो जिला बोकारो का रहने वाला है.

वहीं, दोनों का कहना है, कि वे लोग सरिया का व्यवसाय करते हैं. रामपुर थानाध्यक्ष रवि कुमार के सहयोग से छापेमारी करने वाली क्यूआरटी टीम में पीटीसी तनवीर, सिपाही रवि शंकर कुमार, सिपाही फुदल कुमार शामिल थे. इन दोनों के द्वारा पुलिस को बताया गया है, कि काशीनाथ मोड़ स्थित कमलेश पोद्दार से पचास लाख रुपए और जहानाबाद अनिल स्टील से 18 लाख 25 हजार 9 सौ रुपया लिए और इसे झारखंड लेकर जा रहे थे.

हालांकि, गया पुलिस ने इसकी सच्चाई जानने को लेकर कार्रवाई की तो जिस कारोबारी से पैसे लेने की बात कह रहे थे. वह दोनों मुकर गए. बड़े पैमाने पर जब्त कैश का मामला पूरी तरह से संदिग्ध होता जा रहा है. फिलहाल पैसे को ट्रेजरी में रखवाया जा रहा है. वहीं, आयकर विभाग (Income Tax Department) की टीम को भी इसकी जानकारी दी गई है. सूचना मिलने के बाद आयकर विभाग की टीम मामले की पड़ताल में जुट गई है.

 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment