Jamshedpur Bank Robbery: जमशेदपुर के मानगो के उलीडीह में स्थित बैंक ऑफ इंडिया (Bank Of India) में हुई डकैती के मामले में पुलिस ने अपनी तलाशी अभियान तेज कर दी है. पुलिस ने डकैतों की तलाश के लिए 7 टीमें गठित की हैं. इसमें से 4 टीमें झारखंड के तीन पड़ोसी राज्यों पश्चिम बंगाल, ओड़िशा और बिहार में सर्च ऑपरेशन कर रही हैं.
बताया जा रहा है कि बिहार (Bihar) के कटिहार और गया, ओड़िशा (Odisa) के पुरी और पश्चिम बंगाल (West Bengal) के पुरुलिया में टीम ने अपराधियों की तलाश में छापेमारी की है. अब तक इस मामले में पूछताछ के लिए 8 लोगों को हिरासत में लिया गया है. वहीं, घटनास्थल और आसपास के बैंक और एटीएम में लगे सीसीटीवी के फुटेज की मदद से जांच टीम ने अपराधियों के फरार होने के संभावित मार्ग का रूटचार्ट तैयार किया है. सिटी SP के विजय शंकर की जांच टीम का नेतृत्व कर रहे हैं. सूत्र दावा कर रहे हैं कि अब तक की जांच में टीम के हाथ कई अहम सुराग लगे हैं.
इससे पहले पुलिस ने घटना में इस्तेमाल हुई दोनों बाइक बरामद कर ली है. जांच में पता चला है कि यह दोनों बाइक चोरी की है. वहीं, CCTV फुटेज के आधार पर डकैतों के रूटचार्ट से पता चला है कि घटना के बाद यह विभिन्न दिशा में फरार हुए. घटना में शामिल दो अपराधी रांची के रास्ते रवाना हुए. एक अपराधी ट्रेन पर सवार होकर ओड़िशा की तरफ निकल गया.
पुलिस ने इस घटना के बाद शहर के कई लॉज में तलाशी की. कई संदिग्ध लोगों के मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर रखा गया है. घटना के समय मौजूद रहे कई बैंक कर्मचारियों से पूछताछ की गई है. अब तक की तहकीकात में कुछ संदिग्ध अपराधियों को पुलिस ने अपने रडार पर ले रखा है. यह लोग लगातार अपना लोकेशन बदल रहे हैं. इस लिए तफ्तीश टीम लगातार इनका पीछा कर रही हैं. इस मामले में हिरासत में लिए गए लोगों को वभिन्न थानों में रखकर पूछताछ की जा रही है.
Average Rating