रांचीः अरुणाचल प्रदेश जाने वाली काम रेट वाले शराब को महंगे ब्रांड के बोतलों में भर कर रांची और झारखंड में बेचने(sell) वाले गिरोह का परदाफ़ाश हुआ है. रांची पुलिस और जिला उत्पाद विभाग की कार्रवाई में ये खुलासा हुआ है. इस संयुक्त कार्रवाई में 3 आरोपियों को दबोचा है. इनके पास 15 लाख मूल्य की अवैध शराब को भी जब्त किया गया है.
हाल के दिनों में राज्य में नशे के कारोबार को रोकने की कार्रवाई की जा रही है. ये गिरोह शराब के अवैध व्यापार के जरिए राज्य सरकार को राजस्व (Revenue) का चूना लगाने वाले माफिया और आपराधिक गिरोह पर कार्रवाई का सिलसिला जारी है. बुधवार देर रात को गुप्त खबर के आधार पर जिला उत्पाद विभाग और रांची पुलिस के द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर 3 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया.
इस छापेमारी में मिली बड़ी सफलता में ना सिर्फ शराब मंगाने वाले माफिया बल्कि शराब के सप्ल्यार को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में रफीश जो कांके रोड का रहने वाला है. वहीं कोलकाता का रहने वाला आरिफ भी इसमें शामिल है, इसके अलावा रफिश का ड्राइवर शमशाद अंसारी भी इस धंधे में शामिल है. पुलिस पूरे मामले में उनसे पूछताछ कर रही है और इस कारोबार को लेकर जानकारी जमा कर रही है.
अरुणाचल भेजी जाने वाली शराब की करते थे रि-बोटलिंगः इस गिरोह के शिकंजे में आने से जो नई जानकारी सामने आ रही है, इसके मुताबिक ये गिरोह अरुणाचल प्रदेश के लिए जाने वाले सस्ती शराब को रांची में उतार लिया करते थे. इसके बाद इनकी फिर से बोटलिंग करके झारखंड के अन्य जिलों में सप्लाई करते थे. इतना ही नहीं ये अपराधी शराबबंदी वाले राज्य बिहार में चोरी छिपे अवैध तरीके से शराब की तस्करी किया करते थे और लाखों का मुनाफा कमाते थे. इस मामले में उत्पाद विभाग के सहायक उत्पाद आयुक्त विनोद रवानी ने कहा कि फिलहाल मामले में और जांच की जा रही है जल्द आगे की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि अवैध शराब का कारोबार करने वाले इस गिरोह की करतूत की वजह से सरकार को राजस्व (Revenue) का काफी नुकसान हो रहा था.
Average Rating