मोबाइल चोरी के मामले में 4 नाबालिग को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 40 मोबाइल बरामद !

jharkhandtimes

Police arrested 4 minors in case of mobile theft, 40 mobiles recovered!
0 0
Read Time:2 Minute, 52 Second

रांचीः डैली मार्केट थाने की पुलिस ने मोबाइल चोर गिरोह का खुलासा किया है. इस गिरोह में 11 साल से 33 साल तक के चोर शामिल है. पुलिस ने पहले एक नाबालिग चोर को रंगेहाथ पकड़ा और पूछताछ की. पकड़े गए नाबालिग चोर की निशानदेही पर तीन ओर नाबालिग चोर पकड़े गए है. लेकिन गिरोह के मुख्य सरगना सहित अन्य चोर गिरफ्तार नहीं किया जा सका.

पुलिस ने कहा कि गिरोह में 8 से 10 लोग शामिल है. इसमें नाबालिग चोर को पहले उसे ट्रेनिंग दिया जाता है. इसके बाद चोरी करने के लिए शहर में भेजा जाता है. इन नाबालिग चोरों को प्रतिदिन लगभग 10 मोबाइल चोरी का लक्ष्य दिया जाता था. पुलिस ने यह भी कहा कि गैंग के सरगना ने रांची के पंडरा क्षेत्र में रेंट के मकान लिया है, जहां नाबालिग चोर को रखता था. इस गिरोह में कुछ महिलाएं भी शामिल है.

पुलिस ने कहा कि इसका खुलासा तब हुआ है, जब डैली मार्किट थाना क्षेत्र से 13 वर्षीय चोर को चोरी के 5 मोबाइल के साथ पकड़ा. इसकी निशानदेही पर तीन और नाबालिग चोर को पकड़ा. इन चार नाबालिग चोरों के पास से 40 मोबाइल जब्त किया गया है. पुलिस ने कहा कि पकड़े गए 4 में से तीन नाबालिग पहले भी चोरी के आरोप में बाल सुधार गृह जा चुका है.

पूछताछ से पुलिस को पता चला है कि एक मोबाइल की चोरी करने पर नालाबिग चोर को हजार रुपये से दो सरगाना से मिलता है. एक चोर प्रतिदिन 6 से 7 मोबाइल की चोरी करता है और एक मोबाइल पर हजार रुपये से दो हजार रुपये बीच सरगाना देता है. पूछताछ में पुलिस को यह भी पता चला है कि गिरोह में गोविंदा नोनिया, सुधीर गोस्वामी, संतोष कुमार महतो, राकेश कुमार, रितीक कुमार, सूरज कुमार, चंदन कुमार आदि शामिल है, जो पंडरा मे एक रेंट के मकान लेकर रहता है. पुलिस ने कहा कि इन चोरों को गिरफ्तार करने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment