रांची में जुमे की नमाज को लेकर पुलिस अलर्ट, कई इलाकों में की गई घेराबंदी

jharkhandtimes

Jharkhand News
0 0
Read Time:3 Minute, 35 Second

Jharkhand News: झारखंड की राजधानी में 10 जून को हुई हिंसा के बाद हर इलाके में सख्ती शुरू हो गई है। आशंका जताई गई है कि शुक्रवार को एक बार फिर विरोध प्रदर्शन किया जा सकता है। जिसमे महिलाएं भी शामिल हो सकती हैं। इसे देखते हुए राजधानी की पुलिस अलर्ट मोड पर है। कई जगहों पर बैरिकेडिंग भी की गई है।

दरअसल शुक्रवार (17जून) को माहौल न बिगड़े इसके लिए पुलिस ने हर तरह की व्यस्था की है। राजधानी के सभी संवेदनशील स्थानों की घेराबंदी कर दी गई है। आने जाने वाले हर शख्स पर नजर रखी जा रही है। खासकर रांची के डोरंडा, लोवर बाजार, डेली मार्केट, हिंदपीढ़ी और कोतवाली इलाके में विशेष सतर्कता बरती जा रही है।

जानकारी के लिए आपको बता दे की, इसी के तहत डोरंडा के झंडा चौक से युनूस चौक जाने वाले मार्ग को पुलिस प्रशासन ने सील कर दिया है। झंडा चौक से युनूस चौक प्रवेश करने के मार्ग पर उंची बैरियर लगा दी गई है। इस दौरान उस मार्ग से पैदल से लेकर वाहनों के आवागमन पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। इस कारण लोगों को युनूस चौक व उसके आसपास इलाके में जाने के लिए दूसरे मार्गों का सहारा लेना पड़ रहा है। वहीं छप्पन सेठ से डोरंडा इलाके में जाने के लिए भी बैरिकेडिंग लगायी गई है। आने-जाने वाले लोगों से पूछताछ की जा रही है। इसके अलावा हाई कोर्ट के पास से बैरिकेडिंग की गई है। सुरक्षा के मद्देनजर डोरंडा इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। जिला पुलिस और झारखंड जगुआर की टीम सुरक्षा में लगी हुई है।

हालाकिं हिंदपीढ़ी प्रवेश करने वाले मार्गों में पुलिस की ओर से बैरिकेडिंग लगा दी गयी है। जिन इलाकों में बैरिकेडिंग लगाई गई है। उनमें एकरा मस्जिद चौक, मल्लाह टोली, उर्दू लाइब्रेरी, बड़ा तालाब आदि इलाका शामिल है। इन इलाकों से हिंदपीढ़ी प्रवेश करने वाले लोगों से पूछताछ करने के बाद ही भीतर जाने दिया जा रहा है। कई लोगों को तैनात पुलिसकर्मी वापस भी भेज दे रहे हैं। इसके अलावा कर्बला चौक और रतन टॉकिज के पास भी बैरिकेडिंग किया गया है।

वहीं, रांची पुलिस की ओर से शहर के कई स्थानों पर अस्थायी पुलिस पोस्ट बनाया गया है। चांदनी मस्जिद, रतन टॉकिज, कर्बला चौक, विक्रांत चौक, चर्च रोड, उर्दू लाइब्रेरी, एकरा मस्जिद, मल्लाह टोली समेत अन्य जगहों पर डेढ़ दर्जन से अधिक पुलिस पोस्ट बनाया गया है। हर पोस्ट पर पुलिस की तैनाती की गई है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment