Latehar: लातेहार पुलिस ने पंजाब नेशनल बैंक (Panjab National Bank) में धोखा धड़ी मामले का खुलासा करते हुए आरोपी PNB के शाखा प्रबंधक अलमन खाखा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोप है कि बैंक के मैनेजर ने कुछ लोगों के साथ मिलीभगत कर एक मृतक के खाते से एक लाख रुपए की निकासी कर ली थी. बताया जा रहा है कि 22 मई 2019 को PNB लातेहार परिसर में सदर थाना क्षेत्र के ओदान गांव निवासी अनवर सिंह की मृत्यु हो गयी थी. घर वालों ने उसके खाते की जांच की तो पता चला कि मृतक के खाते से कुल 1 लाख रुपए की अवैध निकासी की गई थी. तब मृतक के पिता सुगरन सिंह के आवेदन पर लातेहार थाने में FIR दर्ज की गई थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए लातेहार पुलिस (Latehar Police) ने मामले की तफ्तीश शुरू की.
लातेहार पुलिस को जांच में पता चला कि मृतक के खाते से निकाली गयी राशि चतरा और बिहार के बांका में एक शख्स के खाते में गए हैं. खाताधारकों से पूछताछ करने और PNB लातेहार के अवलोकन से जानकारी मिली कि इस मामले के साजिशकर्ता रितेश कुमार और चतरा निवासी संदीप रजक के अलावा बैंक के अधिकारी भी हैं. पूरी तरह से तफ्तीश की गई तो पता चला है कि PNB लातेहार के तत्कालीन बैंक अधिकारी अलमन खाखा और विजय कुमार अक्सर बैंक में भीड़ हो जाने के बाद अपने CSP संचालक रितेश कुमार महलका को बैंक का काम करने के लिए बुलाते थे.
वहीं, पुलिस के अनुसार, 22 मई को भी अनवर सिंह की मृत्य होने के पश्चात रितेश कुमार महलका ने बैंक मैनेजर अलमन खाखा और विजय कुजूर के साथ मिलकर मृतक अनवर सिंह के खाता में पहले से निबंधित मोबाइल नंबर बदलकर संदीप रजक का मोबाइल डाल दिया. इसके बाद तुरंत मृतक के खाते से सारी राशि निकाल ली गयी. खाते से सारी राशि निकलने के बाद तुरंत उस खाते में पुराना नंबर निबंधित कर दिया गया. तहकीकात में मामला खुलने के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
Average Rating